
नई दिल्ली. स्पाइसजेट एयरलाइन्स (SpiceJet Airlines) में तकनीकी खराबी के कई मामलों को देखते हुए एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने बुधवार को बड़ी कार्यवाई की. स्पाइसजेट को DGCA द्वारा 29 अक्टूबर, 2022 तक केवल 50 प्रतिशत प्रस्थान का संचालन करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश अगले 8 हफ्तों तक के लिए जारी किया गया है.
विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) ने आज एयरलाइन को बताया कि स्पाइसजेट को सुरक्षा एहतियात के तौर पर केवल सीमित उड़ानों का संचालन जारी रखना चाहिए. DGCA ने कहा कि “प्रचुर मात्रा में सावधानी” के रूप में, एयरलाइन को 29 अक्टूबर, 2022 तक केवल 50 प्रतिशत प्रस्थान का संचालन करने के लिए कहा गया है.
Directorate General of Civil Aviation (DGCA) extended restrictions on SpiceJet to operate only 50% of departures till October 29, 2022.
DGCA though notes that there is appreciable reduction in number of safety incidents. pic.twitter.com/f0GnQ80A8Q
— ANI (@ANI) September 21, 2022
पिछले कुछ महीनों में स्पाइसजेट के तकनीकी खराबी के कई मामले सुर्खियों में रहे हैं. कई विमानों ने हाल ही में कई शहरों से टर्न-बैक और इमरजेंसी लैंडिंग की है जिससे यात्रियों को कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ा है. डीजीसीए ने इन सभी घटनाओं को नोट किया, जिसके बाद 4 बिंदुओं के महत्वपूर्ण निर्देश को जारी किया है.
एयरलाइन को दिए गए निर्देशों के बारे में डीजीसीए ने आज एक बयान में कहा कि “स्पाइसजेट पर्याप्त तकनीकी सहायता और वित्तीय संसाधनों का प्रदर्शन करके उड़ानों की संख्या बढ़ा सकती है.” बयान में आगे कहा गया है कि एयरलाइन को “नागरिक उड्डयन अधिकारियों द्वारा निगरानी में रखा जाएगा.”
बता दें कि 6 जुलाई को, विमान के मौसम रडार में खराबी का पता चलने के बाद चोंगकिंग के लिए एक स्पाइसजेट कार्गो उड़ान को कोलकाता लौटना पड़ा. उसी दिन, ईंधन संकेतक (Fuel Indicator) में खराबी के कारण दिल्ली-दुबई वाली फ्लाइट कराची की ओर मुड़ गई थी. कांडला-मुंबई वाली फ्लाइट के विंडशील्ड में दरार पड़ जाने के वजह से उसे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी. जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट केबिन में धुआं हो जाने की वजह से उसे वापस दिल्ली लौटना पड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Airlines, Aviation News, Spicejet
FIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 17:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)