dgca e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a58de0a4aae0a4bee0a487e0a4b8e0a49ce0a587e0a49f e0a48fe0a4afe0a4b0e0a4b2e0a4bee0a487e0a482e0a4b8 e0a4aae0a4b0
dgca e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a58de0a4aae0a4bee0a487e0a4b8e0a49ce0a587e0a49f e0a48fe0a4afe0a4b0e0a4b2e0a4bee0a487e0a482e0a4b8 e0a4aae0a4b0 1

नई दिल्ली. स्पाइसजेट एयरलाइन्स (SpiceJet Airlines) में तकनीकी खराबी के कई मामलों को देखते हुए एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने बुधवार को बड़ी कार्यवाई की. स्पाइसजेट को DGCA द्वारा 29 अक्टूबर, 2022 तक केवल 50 प्रतिशत प्रस्थान का संचालन करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश अगले 8 हफ्तों तक के लिए जारी किया गया है.

विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) ने आज एयरलाइन को बताया कि स्पाइसजेट को सुरक्षा एहतियात के तौर पर केवल सीमित उड़ानों का संचालन जारी रखना चाहिए. DGCA ने कहा कि “प्रचुर मात्रा में सावधानी” के रूप में, एयरलाइन को 29 अक्टूबर, 2022 तक केवल 50 प्रतिशत प्रस्थान का संचालन करने के लिए कहा गया है.

पिछले कुछ महीनों में स्पाइसजेट के तकनीकी खराबी के कई मामले सुर्खियों में रहे हैं. कई विमानों ने हाल ही में कई शहरों से टर्न-बैक और इमरजेंसी लैंडिंग की है जिससे यात्रियों को कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ा है. डीजीसीए ने इन सभी घटनाओं को नोट किया, जिसके बाद 4 बिंदुओं के महत्वपूर्ण निर्देश को जारी किया है.

एयरलाइन को दिए गए निर्देशों के बारे में डीजीसीए ने आज एक बयान में कहा कि “स्पाइसजेट पर्याप्त तकनीकी सहायता और वित्तीय संसाधनों का प्रदर्शन करके उड़ानों की संख्या बढ़ा सकती है.” बयान में आगे कहा गया है कि एयरलाइन को “नागरिक उड्डयन अधिकारियों द्वारा निगरानी में रखा जाएगा.”

READ More...  VIDEO: 70 साल का दूल्हा, 20 की दुल्हन, कपल को देख हैरान हुए लोग, यूजर्स ने कहा- शादी कर रहा है या...

SpiceJet ने 80 पायलटों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा, निवेशकों को पसंद नहीं आया फैसला, शेयर 3.5 फीसदी गिरे

बता दें कि 6 जुलाई को, विमान के मौसम रडार में खराबी का पता चलने के बाद चोंगकिंग के लिए एक स्पाइसजेट कार्गो उड़ान को कोलकाता लौटना पड़ा. उसी दिन, ईंधन संकेतक (Fuel Indicator) में खराबी के कारण दिल्ली-दुबई वाली फ्लाइट कराची की ओर मुड़ गई थी. कांडला-मुंबई वाली फ्लाइट के विंडशील्ड में दरार पड़ जाने के वजह से उसे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी. जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट केबिन में धुआं हो जाने की वजह से उसे वापस दिल्ली लौटना पड़ा.

Tags: Airlines, Aviation News, Spicejet

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)