dhanteras 2022 shopping e0a4a7e0a4a8e0a4a4e0a587e0a4b0e0a4b8 e0a4aae0a4b0 e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bf e0a485e0a4a8e0a581e0a4b8e0a4bee0a4b0 e0a496
dhanteras 2022 shopping e0a4a7e0a4a8e0a4a4e0a587e0a4b0e0a4b8 e0a4aae0a4b0 e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bf e0a485e0a4a8e0a581e0a4b8e0a4bee0a4b0 e0a496 1

हाइलाइट्स

धनतेरस के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है.
इस साल धनतेरस का त्योहार 22 अक्टूबर दिन शनिवार को है.
कर्क राशिवाले धनतेरस पर चांदी के आभूषण खरीदते हैं तो उत्तम रहेगा.

Dhanteras 2022 Shopping As Per Zodiac Sign: धनतेरस से दिवाली के त्योहार का शुभारंभ होता है. इस साल धनतेरस का त्योहार 22 अक्टूबर दिन शनिवार को है. इस दिन भगवान धन्वंतरी, माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा करते हैं और शुभ मुहूर्त में सोना, चांदी, पीतल की वस्तुएं, मकान, वाहन, घर के जरूरत के सामान आदि खरीदते हैं. धनतेरस के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. यदि
धनतेरस के अवसर पर आप अपनी राशि के अनुसार शुभ वस्तुएं खरीदते हैं तो आप पर माता लक्ष्मी और कुबेर की कृपा होगी. सालभर धन-संपत्ति में वृद्धि होगी, धन की कमी दूर होगी और किस्मत भी चमकेगी. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डाॅ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि धनतेरस पर राशि अनुसार कौन सी वस्तुएं खरीदनी उन्नतिदायक होंगी.

धनतेरस 2022 राशि अनुसार खरीदारी

मेष: इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल है और सफेद रंग ​शुभ होता है. ऐसे में आपके लिए चांदी के आभूषण, सिक्के या फिर बर्तन खरीदना शुभ है. इसके अलावा आप सोना या पीतल की वस्तुएं भी खरीद सकते हैं. यह आपके लिए उन्नतिदायक होगा.

वृषभ: शुक्र ग्रह स्वामी होने के कारण आपके लिए चांदी की वस्तुएं खरीदना अच्छा रहेगा. यदि आप हीरा जड़ित कोई आभूषण खरीदते हैं तो वह बहुत ही उत्तम रहेगा. हीरा आपका शुभ रत्न है. वैस आप अपने बजट के अनुसार चांदी के आभूषण या सिक्के भी ले सकते हैं.

READ More...  Saptahik Rashifal 12 June To 18 June 2022: बिजनेस में जबरदस्त लाभ योग, पढ़ें मेष, वृष और मिथुन का राशिफल

यह भी पढ़ें: कब है धनतेरस 22 या 23 अक्टूबर को? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त 

मिथुन: इस राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं. धनतेरस पर आपको कांसे का बर्तन, सोना आदि खरीदना शुभ रहेगा. पन्ना शुभ रत्न है. इन वस्तुओं की खरीदारी आपके लिए उन्नति देने वाली होगी.

कर्क: इस राशि के स्वामा चंद्रमा हैं. इस राशि के लोगों को चांदी के आभूषण, चांदी के लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, चांदी का श्रीयंत्र, मोती की माला, चांदी में माती जड़ित अंगुठी आदी खरीदना उत्तम रहेगा. आप पर माता लक्ष्मी की कृपा होगी.

सिंह: आपकी राशि के स्वामी सूर्य हैं. आपके लिए धनतेरस पर सोना खरीदना श्रेष्ठ रहेगा. आपके लिए शुभ रत्न माणिक्य है. यदि बजट कम है तो आप उन वस्तुओं को खरीद सकते हैं, जिन पर सोने का पानी चढ़ाया गया हो. वह भी आपके लिए अच्छा रहेगा.

कन्या: इस राशि के स्वामी बुध हैं. आपको धनतेरस पर कांसे या फूल के बर्तन खरीदना चाहिए. इससे आपका बुध ग्रह और मजबूत होगा. आपका शुभ रत्न पन्ना और मोती है. माती का माला भी खरीद सकते हैं. हालांकि धनतेरस पर धातु की वस्तुएं खरीदने का विधान है.

तुला: आपकी राशि के स्वामी ग्रह शुक्र और शुभ रत्न हीरा है. धनतेरस पर आपके लिए चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन खरीदना शुभ रहेगा. इससे आपके धन संपत्ति में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर क्यों पूजे जाते हैं धन्वंतरी भगवान? पढ़ें इनके जन्म की रोचक कथा 

वृश्चिक: धनतेरस पर आपकी राशि के जातकों को तांबे के बर्तन, चांदी या चांदी के आभूषण खरीदना चाहिए. इससे आपको लाभ होगा. आपके स्वामी ग्रह मंगल और शुभ रत्न मूंगा है.

READ More...  Chandra Grahan 2022: इन 5 राशि के जातकों के लिए बेहद खास है चंद्र ग्रहण

धनु: इस राशि के स्वामी बृहस्पति हैं और शुभ रत्न पुखराज है. धनतेरस के दिन आपको सोने के आभूषणख् सोने का सिक्का, पीतल के बर्तन आदि खरीद सकते हैं. यह आपके लिए उन्नतिकारक होगा.

मकर: इस राशि के स्वामी शनि हैं और शुभ रत्न नीलम है. धनतेरस वाले दिन आप स्टील के बर्तन या अपने लिए कोई वाहन खरीदें तो उत्तम रहेगा. सालभर आपकी उन्नति होगा.

कुंभ: आपकी भी राशि के स्वामी ग्रह शनि हैं. आप भी धनतेरस पर वाहन या स्टील के बर्तन खरीदें. उसके बाद चांदी, सोना आदि खरीद सकते हैं.

मीन: आपकी राशि के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं. आपको धनतेरस पर सोना या पीतल की वस्तुएं खरीदनी चाहिए. इससे आपके सुख और समृद्धि में वृद्धि होगी.

आप सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि धनतेरस पर जो भी बर्तन खरीदें, उसे खाली लेकर न आएं, उसमें अनाज रखकर लाएं. न हो तो धनिया खरीद लें और उसमें रख लें. ऐसा करने से पूरे वर्ष भर आपका घर धन-धान्य से भरा रहेगा.

Tags: Dhanteras, Dharma Aastha, Diwali, Diwali festival

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)