
हाइलाइट्स
फरवरी और मार्च में जीवनसाथी की सेहत का जरूर ध्यान रखें.
अगस्त से अक्टूबर के बीच का समय अनुकूल रहेगा.
Dhanu Love Rashifal 2023: बहुत सारे लोग अपनी लव लाइफ, शादीशुदा जिंदगी और रिश्तों के बारे में जानना चाहते हैं. कोई अपनी शादी के लिए बन रहे संभावित योग तो कोई लवर को प्रपोज करने के सही समय के बारे में जानना चाहता है. ऐसे में राशिफल से ये काम आसान हो जाता है और जातकों को ये मालूम पड़ जाता है कि आने वाले समय में उनके साथ क्या-क्या हो सकता है और उन्हें किन चीजों से परहेज करने की जरूरत है.
लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए यह वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आप अपने प्रिय से कई झूठे प्रॉमिस कर सकते हैं, जिन्हें पूरा न करने के कारण आपका प्रिय आपसे क्रोधित हो सकता है. इसकी वजह से आपके रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है. ऐसी स्थिति वर्ष के शुरुआती महीनों में अधिक रहने की संभावना है. उसके बाद धीरे-धीरे स्थितियों में सुधार आएगा.
रिश्तों में तनाव होगा कम
अप्रैल के बाद से आपके रिश्ते का तनाव कम होना शुरू हो जाएगा और आपके विवाह के योग बनेंगे. आपको उनसे बड़े प्यार से बात करनी चाहिए और अपनी गलतियों के लिए क्षमा भी मांगनी चाहिए. वर्ष का मध्य और बाद का चरण ज्यादा अनुकूल रहने की ओर इशारा करता है. इस समय उनसे आपकी नज़दीकियों में बढ़ोतरी होगी. एक-दूसरे से ट्यूनिंग भी अच्छी हो जाएगी, जिससे आपका रिलेशन खूबसूरत हो जाएगा.
पार्टनर के साथ होगा ईगो क्लैश
विवाहितों का गृहस्थ जीवन वर्ष की शुरुआत से अनुकूल रहेगा. आप दोनों के बीच आपसी सहमति से हर काम और जिम्मेदारी को निभाने का रवैया आपके गृहस्थ जीवन को मजबूत बनाएगा. आप अपने जीवनसाथी के प्रति जिम्मेदारी का भाव रखेंगे और उनकी हर ख्वाहिश को पूरा करने की कोशिश करेंगे. वर्ष की शुरुआत में आपके बीच थोड़ा अहं का टकराव हो सकता है लेकिन अप्रैल के बाद से स्थिति अच्छी हो जाएगी. फरवरी और मार्च में जीवनसाथी की सेहत का जरूर ध्यान रखें, क्योंकि वे बीमार पड़ सकते हैं.
बन रहे हैं परिवार के साथ घूमने के योग
अगस्त से अक्टूबर के बीच का समय अनुकूल रहेगा और इस समय उन्हें अपनी जॉब या बिजनेस में अच्छे नतीजे मिलेंगे. वर्ष के अंतिम महीनों में आप परिवार संग कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. इससे घर का माहौल भी खूबसूरत हो जाएगा और मन में हर्ष की भावना होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 11:44 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)