dharmaj crop guard e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a4b9e0a580 e0a4a6e0a4bfe0a4afe0a4be 12 e0a4abe0a580e0a4b8e0a4a6
dharmaj crop guard e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a4b9e0a580 e0a4a6e0a4bfe0a4afe0a4be 12 e0a4abe0a580e0a4b8e0a4a6 1

हाइलाइट्स

आईपीओ का प्राइस बैंड 216-237 प्रति शेयर था.
कारोबार शुरू करने के बाद एक बार एनएसई और बीएसई पर शेयर 279 रुपये का स्‍तर भी छुआ.
आईपीओ के जरिये कंपनी ने 251.15 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था.

नई दिल्‍ली. एग्रोकेमिकल कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड के शेयर (Dharmaj Crop Guard share listing) आज, 8 दिसंबर को एनएससी और बीएसई पर सूचीबद्ध हुए हैं. एनएसई पर कंपनी का शेयर 12.26 फीसदी प्रीमियम पर 266.05 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ है. इसी तरह बोम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर शेयर 265.95 रुपये पर लिस्‍ट हुए हैं. कंपनी का आईपीओ 28 नंवबर को खुला था और निवेशकों ने 30 नवंबर तक आईपीओ (IPO) के शेयरों के लिए बोलियां लगाई थी. आईपीओ का प्राइस बैंड 216-237 रुपये प्रति शेयर था.

समाचार लिखे जाने तक कंपनी का शेयर बीएसई पर 17.57 फीसदी तेजी के साथ 278 रुपये के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था तो एनएसई पर धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड 17.11 फीसदी तेजी के साथ 277.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. कारोबार शुरू करने के बाद एक बार एनएसई और बीएसई पर शेयर 279 रुपये का स्‍तर भी छुआ. गौरतलब है कि एनालिस्ट्स ने कहा था कि IPO निवेशकों को पहले दिन इस शेयर में दोहरे अंकों में लाभ हो सकता है.

ये भी पढ़ें-   Share Market Opening : दबाव में भी बाजार ने बनाई बढ़त, सेंसेक्‍स और निफ्टी चढ़े, इन शेयरों में दिख रहा उछाल

आईपीओ के जरिए 251.15 करोड़ जुटाए
आईपीओ के जरिये कंपनी ने 251.15 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. आईपीओ में 216 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे. वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटरों ने 14.83 लाख शेयरों की बिक्री की थी. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 74.95 करोड़ जुटाए थे. कई ब्रोकरेज ने निवेशकों को इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह दी थी.

READ More...  Edelweiss ब्रोकिंग का नाम अब से होगा Nuvama वेल्थ, और क्या-क्या हुआ बदला? जानिए

एनालिस्‍ट्स थे बुलिश
धर्मज क्रॉप गार्ड के आईपीओ को लेकर एनालिस्ट्स शुरू से ही बुलिश थे. मेहता इक्विटी ने तो 22 फीसदी तक के लिस्टिंग गेन की उम्मीद जताई थी. मेहता इक्विटी के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट, रिसर्च, प्रशांत शारश ताप्सी का कहना था कि शेयर बाजार के पॉजिटिव माहौल और सभी तरह के निवेशकों से आईपीओ को मिले अच्‍छे समर्थन को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि धर्मज क्रॉप के शेयर अपने इश्यू प्राइस से अधिक पर लिस्ट होंगे. उन्‍होंने दावा किया था कि शेयरों की लिस्टिंग 280 से 290 रुपये के बीच के हो सकती है.

Tags: BSE, Business news, Business news in hindi, NSE, Stock market

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)