digiyatra e0a490e0a4aa e0a495e0a4be e0a4ace0a580e0a49fe0a4be e0a4b5e0a4b0e0a58de0a49ce0a4a8 e0a49ce0a4bee0a4b0e0a580 e0a4a6e0a4bfe0a4b2
digiyatra e0a490e0a4aa e0a495e0a4be e0a4ace0a580e0a49fe0a4be e0a4b5e0a4b0e0a58de0a49ce0a4a8 e0a49ce0a4bee0a4b0e0a580 e0a4a6e0a4bfe0a4b2 1

हाइलाइट्स

यात्रियों को अपना पहचान पत्र और बोर्डिंग पास लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी.
दिल्ली एयरपोर्ट पर होगी मोबाइल से एंट्री.
DigiYatra ऐप से बिना कागज होगी हवाई यात्रा.

नई दिल्ली. अगर आप दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के टर्मिनल-3 पर जल्दी चेक-इन करना चाहते हैं तो अब दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड यानी डायल (DIAL) ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. दरअसल, डायल ने सोमवार (15 अगस्त, 2022) को डिजियात्रा (DigiYatra) ऐप का बीटा वर्जन एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर शुरू किया. इससे यात्री इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट  के टर्मिनल-3 पर जल्द ‘चेक-इन’ कर पाएंगे.

फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के माध्यम में एंट्री
ये यात्रियों के लिए एक बायोमेट्रिक एनेबल्ड सीमलैस ट्रेवल एक्सपीरियंस होने वाला है. डिजियात्रा प्रोजेक्ट्स के तहत यात्री पेपरलैस और कॉन्टैक्टलेस प्रक्रिया के जरिए एयरपोर्ट पर विभिन्न चेकिंग प्वाइंट्स को पार कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें पहचान साबित करने के लिए ‘फेशियल फीचर’ का उपयोग करना होगा जो बोर्डिंग पास से जुड़ेगा .

पहचान पत्र और बोर्डिंग पास लेकर चलने की आवश्यकता नहीं
एयरपोर्ट मैनेजमेंट के अनुसार, यह सेवा शुरू हो जाने के बाद यात्रियों को अपना पहचान पत्र और बोर्डिंग पास (Boarding Pass) लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी. यात्री को पहले अपने बोर्डिंग पास से जुड़ी पहचान स्थापित करने के लिए तमाम तरह की सूचनाएं देने के साथ ही जांच के लिए भी तमाम सेक्शनों से गुजरना पड़ता था, अब वो डिजियात्रा ऐप का इस्तेमाल करके उन तमाम चीजों से बच सकेगा और जल्दी चेक-इन कर पाएगा.

READ More...  टोयोटा की डीजल कार ने मचाया धमाल, इतनी डिमांड कि बंद करनी पड़ी बुकिंग

डायल ने एक बयान में बताया, ‘‘डायल ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर आवश्यक सुविधा स्थापित की है और डिजियात्रा परीक्षण भी कर लिए हैं. इस सुविधा का उपयोग करके करीब 20 हजार यात्री सुगमता और सुरक्षा वाले अनुभव से गुजरे.’’ बयान में बताया गया कि इन यात्रियों ने अपने बायोमैट्रिक तथा अन्य विवरण अपनी उड़ान के लिए टर्मिनल-3 पर बने कियोस्क के जरिए दीं. अब यात्री ऐप के जरिए अपना पूरा विवरण देंगे जो सभी उड़ानों के लिए लागू हो सकेगा.

Tags: Delhi airport, Flight, Flight Passenger

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)