dino morea bday e0a495e0a588e0a4aae0a58de0a49fe0a4a8 e0a4b5e0a58de0a4afe0a58be0a4ae e0a4b8e0a587 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a580

हाइलाइट्स

डीनो मोरिया आज 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
बिपाशा बसु और लारा दत्ता से रहा है रिलेशनशिप.

मुंबई. मॉडल और एक्टर डीनो मोरिया ( Dino Morea) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 9 दिसम्बर 1975 को बैंगलुरु में जन्में डीनो ने कॅरियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी. डीनो अब भी मॉडलिंग की दुनिया में सक्रिय हैं हालांकि बॉलीवुड में वे लम्बे अर्से से नजर नहीं आए हैं. कॅरियर के शुरुआती दिनों में बिपाश बसु के साथ उनके रिलेशन के काफी चर्चे रहे हैं. बिपाशा के साथ उनके एक फोटोशूट पर काफी हंगामा भी हुआ था. आइए, डीनो के कॅरियर और फोटोशूट विवाद पर बात करते हैं.

डीनो के पिता इटै​लियन और मां इंडियन हैं. डीनों दूसरे नम्बर के बेटे हैं और उनके दो भाई और हैं. डीनों ने अपनी शुरुआती शिक्षा बैंगलुरु के मिलिट्री स्कूल से ली थी. कॉलेज के दिनों से ही डीनो को मॉडलिंग की दुनिया पसंद थी. एक फैशन कम्पनी के लिए मॉडलिंग के दौरान ही उन्हें पहली फिल्म मिली थी. डीनो ने सबसे पहले ​टीवी शो ‘कैप्टन व्योम’ में काम किया था. इसमें वे ‘सोनिक’ की भूमिका में नजर आए थे. इसके बाद फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ से उन्होंने रिंकी खन्ना के अपोजिट पहली फिल्म की थी.

Dino Morea, Dino Morea birthday, Dino Morea bipasha basu, bipasha basu, dino bipasha photoshoot, डीनो मोरिया, बिपाशा बसु, ​डीनो मोरिया फोटोशूट, डीनो मोरिया बर्थडे, डीनो मोरिया न्यूज, बॉलीवुड न्यूज

Raaz

फोटोशूट पर बरपा था हंगामा
पर्सनल फ्रंट की बात करें तो ​साथ काम करने के दौरान डीनो अपनी को-स्टार बिपाशा बसु के करीब आ गए थे. साल 2019 से 2002 तक दोनों ने डेट किया था. लेकिन फिल्म ‘राज’ की शूटिंग के दौरान दोनों के रिश्ते में दरार आई और वे अलग हो गए. बिपाशा से रिलेशनशिप के दौरान दोनों ने एक अंडरगारमेंट ब्रांड के लिए शूट किया था. फोटो बोल्ड होने के ​कारण काफी हंगामा बरपा था और फोटोज को हटाना पड़ गया था. बिपाशा से रिश्ता टूटने के बाद डीनो ने लारा दत्ता के साथ डेटिंग की लेकिन यह रिश्ता भी साल भर के अंदर टूट गया था.

डीनो बीतों दिनों कुछ वेब सीरीज में नजर आए थे. इसके साथ ही वे प्रोड्यूसर के तौर पर भी इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं.

READ More...  'हीरामंडी' के लिए संजय लीला भंसाली ले रहे हैं तगड़ी फीस, 200 करोड़ में तैयार होगी फिल्म!

Tags: Bipasha basu, Birthday special, Dino Morea

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)