diwali 2022 e0a4a6e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b2e0a580 e0a495e0a58b e0a497e0a58de0a4b0e0a580e0a4a8 e0a4aae0a49fe0a4bee0a496e0a58be0a482 e0a4b8
diwali 2022 e0a4a6e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b2e0a580 e0a495e0a58b e0a497e0a58de0a4b0e0a580e0a4a8 e0a4aae0a49fe0a4bee0a496e0a58be0a482 e0a4b8 1

रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ. कहते हैं दिवाली का मजा पटाखों के बिना अधूरा होता है. वहीं, लंबे वक्त से प्रदूषण की वजह से हर बार दिवाली के एक या दो दिन पहले पटाखा जलाने पर रोक लगा दी जाती थी, जिससे न सिर्फ लोगों को झटका पहुंचता था बल्कि व्यापारियों को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ता था. यही वजह है कि इस साल लखनऊ की पटाका मंडियों में ग्रीन पटाखे छाए हुए हैं. इन ग्रीन पटाखों को सीएसआईआर की नेशनल एनवायरमेंट इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा सर्टिफाइड किया जाता है. अगर आप ग्रीन पटाखे खरीदने जाएं और असली-नकली की आपको पहचान करनी हो तो सबसे पहले पटाखे के ऊपरी डिब्बे पर बने क्यूआर कोड को जरूर देखें. इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर CSIR NEERI मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद उस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर सारी हकीकत आपके सामने आ जाएगी.

News18 Local टीम जब अमेठिया सलेमपुर काकोरी रोड स्थित लखनऊ थोक पटाका मंडी पहुंची तो वहां के सभी डिब्बों पर क्यूआर कोड नजर आया. इसको स्कैन करके भी जांचने में सही पाया गया. ऐसे में आप भी इसी तरह इसे स्कैन करके ही ग्रीन पटाखों को खरीदें, ताकि प्रदूषण फैलने से रोका जा सके और साथ में आपकी सेहत को भी कोई नुकसान न हो.

लोगों की पहली पसंद बने ग्रीन पटाखे
ग्रीन पटाखे सामान्य पटाखों के मुकाबले थोड़े महंगे जरूर हैं, लेकिन लखनऊवासी प्रदूषण को रोकने के लिए बेहद जागरूक हैं. यही वजह है कि ग्रीन पटाखों की जमकर खरीदारी हो रही है. लखनऊ आतिशबाजी उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इमरान अली ने बताया कि मार्केट में काफी नए पटाखे आए हुए हैं. लोगों की ग्रीन पटाखे की खासा डिमांड है. डिजाइनिंग पटाखे भी मौजूद हैं. एक अन्‍य पटाखा व्यापारी अवदेश गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान पर भी सिर्फ ग्रीन पटाखे ही मिल रहे हैं.

READ More...  संविधान की आत्मा अक्षुण्ण रखते हुए बदलते वक्त के हिसाब से उसकी व्याख्या करना जजों का कौशल: CJI चंद्रचूड़

यह है कुछ खास पटाखों की कीमत
मिनी बुलेट: 200 रुपए
मल्टीकलर: 220 रुपए
ग्रीन लंबी फुलझड़ी: 220 रुपए
गोल्डन स्टार ब्लास्ट: 850 रुपए
ग्रीन अनार: 250 से लेकर 300 रुपए

Tags: Diwali, Firecrackers, Lucknow news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)