drishyam 2 bo collection e0a485e0a49ce0a4af e0a4a6e0a587e0a4b5e0a497e0a4a8 e0a495e0a580 e0a4a6e0a583e0a4b6e0a58de0a4afe0a4ae 2 e0a486

हाइलाइट्स

‘दृश्यम 2’ 200 करोड़ क्लब में हुई शामिल.
काजोल की ‘सलाम वेंकी’ नहीं कर सकी कमाई.

मुंबई. फिल्म का कंटेंट यदि सही हो और उसे स​ही तरह से प्रजेंट किया जाए तो वह दर्शकों को जरूर आकर्षित करता है. इसका ताज उदाहरण है ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2). साउथ की फिल्म का यह हिंदी रीमेक कामयाबी के नए रिकॉर्ड बना रही है. अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टारर यह फिल्म शनिवार को 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. फिल्म को अब ​भी सिनेमाघरों में अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अजय की वाइफ काजोल (Kajol) की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venky) को दर्शकों ने नकार दिया है. फिल्म दो दिनों में सिर्फ 1.3 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकी है.

विजय सलगांवकर यानी अजय देवगन का अंदाज ‘दृश्यम 2’ में दर्शकों को भा गया है. यही कारण है कि फिल्म के साथ ही रिलीज हुई तमाम फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ रही है. यहां तक फिल्म के अगले सप्ताह रिलीज हुई ‘भेड़िया’ को भी इस फिल्म ने पछाड़ दिया. कलेक्शन से जुड़ी खबरों की मानें तो शनिवार को फिल्म ने 4.65 करोड़ का कारोबार किया. इसके साथ ही ​फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. वहीं, वर्ल्डवाइड यह फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है.

Drishyam 2, Drishyam 2 box office collection, Drishyam 2 business, ajay devgan, kajol, salaam venky, bollywood news, दृश्यम 2, दृश्यम 2 बिजनेस, अजय देवगन, दृश्यम 2 200 करोड़, सलाम वेंकी, काजोल, बॉलीवुड न्यूज

(फोटो साभार: [email protected]_adarsh)

रविवार को बढ़ेगी फिल्म की कमाई
फिल्म विशेषज्ञ तरण आदर्श के अनुसार, कई फिल्में रिलीज होने के बावजूद ‘दृश्यम 2’ के शोज अब भी सिनेमाघरों में चल रहे हैं. तीसरे गुरुवार को फिल्म ने 1.84 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, शुक्रवार को फिल्म ने 2.62 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसके साथ ही शुक्रवार को फिल्म की कुल कमाई 198.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी. यही कारण है शनिवार को हुई कमाई के साथ फिल्म ने 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. माना जा रहा है कि रविवार को भी फिल्म के व्यवसाय में इजाफा होगा. तरण के मुताबिक, फिल्म को चौथे ​सप्ताह में 1784 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया.

READ More...  रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की फिल्म के सेट पर लगी आग, टल गया बड़ा हादसा

अजय देवगन के साथ अमाला पॉल कर रही हैं बॉलीवुड डेब्यू, बनारस में शुरू की ‘भोला’ की शूटिंग

काजोल का इमोशनल ड्रामा नहीं आया पसंद
अजय देवगन जहां कमाई के रिकॉर्ड बना रहे हैं, वहीं वाइफ काजोल दर्शकों को आकर्षित करने में नाकामयाब साबित हुई हैं. 9 दिसम्बर को काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ रिलीज हुई थी लेकिन यह इमोशनल ड्रामा लोगों को पसंद नहीं आया. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 70 लाख रुपये का कारोबार किया था. दूसरे दिन का कारोबार मिलाकर फिल्म का कुल बिजनेस 1.3 करोड़ रुपये रहा है.

Tags: Ajay devgan, Drishyam 2, Kajol

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)