हाइलाइट्स
‘दृश्यम 2’ 200 करोड़ क्लब में हुई शामिल.
काजोल की ‘सलाम वेंकी’ नहीं कर सकी कमाई.
मुंबई. फिल्म का कंटेंट यदि सही हो और उसे सही तरह से प्रजेंट किया जाए तो वह दर्शकों को जरूर आकर्षित करता है. इसका ताज उदाहरण है ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2). साउथ की फिल्म का यह हिंदी रीमेक कामयाबी के नए रिकॉर्ड बना रही है. अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टारर यह फिल्म शनिवार को 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. फिल्म को अब भी सिनेमाघरों में अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अजय की वाइफ काजोल (Kajol) की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venky) को दर्शकों ने नकार दिया है. फिल्म दो दिनों में सिर्फ 1.3 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकी है.
विजय सलगांवकर यानी अजय देवगन का अंदाज ‘दृश्यम 2’ में दर्शकों को भा गया है. यही कारण है कि फिल्म के साथ ही रिलीज हुई तमाम फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ रही है. यहां तक फिल्म के अगले सप्ताह रिलीज हुई ‘भेड़िया’ को भी इस फिल्म ने पछाड़ दिया. कलेक्शन से जुड़ी खबरों की मानें तो शनिवार को फिल्म ने 4.65 करोड़ का कारोबार किया. इसके साथ ही फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. वहीं, वर्ल्डवाइड यह फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है.

(फोटो साभार: [email protected]_adarsh)
रविवार को बढ़ेगी फिल्म की कमाई
फिल्म विशेषज्ञ तरण आदर्श के अनुसार, कई फिल्में रिलीज होने के बावजूद ‘दृश्यम 2’ के शोज अब भी सिनेमाघरों में चल रहे हैं. तीसरे गुरुवार को फिल्म ने 1.84 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, शुक्रवार को फिल्म ने 2.62 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसके साथ ही शुक्रवार को फिल्म की कुल कमाई 198.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी. यही कारण है शनिवार को हुई कमाई के साथ फिल्म ने 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. माना जा रहा है कि रविवार को भी फिल्म के व्यवसाय में इजाफा होगा. तरण के मुताबिक, फिल्म को चौथे सप्ताह में 1784 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया.
अजय देवगन के साथ अमाला पॉल कर रही हैं बॉलीवुड डेब्यू, बनारस में शुरू की ‘भोला’ की शूटिंग
काजोल का इमोशनल ड्रामा नहीं आया पसंद
अजय देवगन जहां कमाई के रिकॉर्ड बना रहे हैं, वहीं वाइफ काजोल दर्शकों को आकर्षित करने में नाकामयाब साबित हुई हैं. 9 दिसम्बर को काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ रिलीज हुई थी लेकिन यह इमोशनल ड्रामा लोगों को पसंद नहीं आया. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 70 लाख रुपये का कारोबार किया था. दूसरे दिन का कारोबार मिलाकर फिल्म का कुल बिजनेस 1.3 करोड़ रुपये रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay devgan, Drishyam 2, Kajol
FIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 12:29 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)