drishyam 2 bo collection e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a580 e0a4a6e0a582e0a4b8e0a4b0e0a580 e0a4ace0a4a1e0a4bce0a580 e0a493e0a4aae0a4a8e0a4b0
drishyam 2 bo collection e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a580 e0a4a6e0a582e0a4b8e0a4b0e0a580 e0a4ace0a4a1e0a4bce0a580 e0a493e0a4aae0a4a8e0a4b0 1

मुंबईः अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ‘विजय सलगांवकर’ बनकर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फैंस के बीच सालभर से ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) का इंतजार था. फिल्म का ट्रेलर और टीजर देखने के बाद दर्शक फिल्म की रिलीज के इंतजार में थे, जो अब खत्म हो गया है. दृश्यम की अगली कड़ी यानी दृश्यम 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और वह भी जोरों-शोरों के साथ. एडवांस बुकिंग और सोशल मीडिया पर फिल्म के क्रेज को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह जबरदस्त धमाका करने वाली है और हुआ भी कुछ ऐसा ही है.

अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बंपर कमाई की है. फिल्म के जरिए अजय देवगन यह साबित करने में कामयाब रहे हैं कि भले ही विजय सलगांवकर ने 7 साल बाद वापसी की है, लेकिन दर्शक उन्हें भूले नहीं हैं. अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित सस्पेंस-क्राइम दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब साबित हो रही है और ये साबित करते हैं फिल्म की पहली दिन की कमाई के आंकड़े.

दृश्यम 2 ने पहले शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 15.38 करोड़ की कमाई की है. ब्रह्मास्त्र के बाद यह साल की दूसरी बड़ी ओपनर बन गई है. फिल्म को हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं. सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या इस हद तक बढ़ गई है कि दृश्यम 2 के लिए म्ल्टीप्लेक्स चेन ने मिडनाइट शो भी जोड़े हैं. ऐसे में फिल्म के वीकेंड पर और भी शानदार कमाई की उम्मीद जताई जा रही है. दृश्यम 2 की शानदार ओपनिंग के चलते अब हर किसी की नजर इस पर मजबूती से टिकी हुई है.

READ More...  आदर जैन संग ब्रेकअप की खबरों के बीच दिखा तारा सुतारिया का रोमांटिक अंदाज, PHOTOS शेयर कर कही दिल की बात

” isDesktop=”true” id=”4923119″ >

गुजरते साल में फिल्म रिलीज हुई है, लेकिन बॉलीवुड के लिए राहत साबित हो रही है. फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन लीड रोल में हैं. अजय के अलावा फिल्म में श्रिया सरन, इशिता दत्ता, अक्षय खन्ना, तबू, रजत कपूर, कमलेश सावंत जैसे सितारे भी हैं. दृश्यम 2 को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार-रविवार के बीच इसकी कमाई में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया जा सकता है.

Tags: Ajay Devgn, Bollywood, Bollywood news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)