du admission 2021 du e0a4aee0a587e0a482 e0a48fe0a4a1e0a4aee0a4bfe0a4b6e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a49ce0a4b0e0a582e0a4b0e0a580
du admission 2021 du e0a4aee0a587e0a482 e0a48fe0a4a1e0a4aee0a4bfe0a4b6e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a49ce0a4b0e0a582e0a4b0e0a580

नई दिल्ली. DU Admission 2021: Delhi University (DU) में 70 हजार सीटों पर एडमिशन (Admission) के लिए प्रोसेस जारी है. स्टूडेंट्स (Students) के लिए यह जानना बहुत जरुरी है कि DU में एडमिशन के लिए सिर्फ कट ऑफ (Cut Off) के बेस्ट ऑफ फोर-बेस्ट ऑफ थ्री फॉर्मूले (Formula) से ही एडमिशन नहीं मिलेगा, बल्कि कुछ सब्जेक्ट्स के लिए न्यूनतम मार्क्स (Minimum Marks) होना भी जरुरी है. भले ही आपके 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स हों, लेकिन कोर्सेज की न्यूनतम योग्यता को पूरा किए बिना एडमिशन होना मुमकिन नहीं है. साइंस कोर्सेज के लिए बेस्ट थ्री तो ह्यूमेनिटीज व कॉमर्स के लिए बेस्ट ऑफ फॉर का अलग फॉर्मूला है. इसके अलावा डीयू ने अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग न्यूनतम योग्यता निर्धारित की हुई है.

कम से कम 50 से 55 प्रतिशत मार्क्स
किसी विषय में दाखिले के लिए ही कम से कम 50 से 55 प्रतिशत मार्क्स तो किसी खास विषय में पास होना व कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स होना जरुरी है. इसके अलावा कट ऑफ में भी अंक होने चाहिए। डीयू में विभिन्न कॉलेज में उपलब्ध कंप्यूटर साइंस में दाखिले के लिए बेस्ट फॉर विषयों (मैथमेटिक्स, एक लैंग्वेज और दो एकेडेमिक सब्जेक्ट्स) के साथ मैथमेटिक्स सब्जेक्ट में न्यूनतम 60 प्रतिशत मार्क्स जरुरी हैं. बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स स्टेटिस्टिक्स में एडमिशन के लिए सभी सब्जेक्ट्स में कुल 45 प्रतिशत मार्क्स होना जरूरी है. इसके साथ ही इस कोर्स के लिए मैथमेटिक्स में कम से कम पचास प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.

वहीं बीएससी ऑनर्स बॉटनी, जूलॉजी, माइक्रोबॉयोलॉजी, एंथ्रोपॉलॉजी में एडमिशन के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री व बॉयोलॉजी के प्रैक्टिकल-थ्यौरी को मिलाकर 55 प्रतिशत मार्क्स जरुरी हैं. इसके अलावा इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए इंग्लिश सब्जेक्ट की अनिवार्यता है. इस सब्जेक्ट में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिएं. इसी तरह से अन्य कोर्सेज के लिए न्यूनतम योग्यता निर्धारित की गई है. वहीं बीए ऑनर्स इंग्लिश में एडमिशन के लिए कट-ऑफ में जगह बनाने के अलावा बारहवीं में न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत होना जरूरी है. अगर किसी स्टूडेंट ने बारहवीं में इंग्लिश इलेक्टिव की पढ़ाई की है तो उन्हें दो प्रतिशत का फायदा कट ऑफ में मिल जाएगा.

READ More...  Himachal CM Oath Ceremony: हिमाचल में अब Sukhvinder Singh Sukhu की सरकार, नई सरकार के साथ लेंगे शपथ

बीए-बीकॉम प्रोग्राम के लिए 40 प्रतिशत न्यूनतम योग्यता:
बीए प्रोग्राम, बीए वोकेशनल व बीकॉम प्रोग्राम के लिए बारहवीं में कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिएं। जबकि बीए ऑनर्स व बीकॉम ऑनर्स के लिए न्यूनतम अंक की अनिवार्यता 45 प्रतिशत है. बीकॉम ऑनर्स के लिए बारहवीं में मैथमेटिक्स या बिजनेस मैथमेटिक्स पढ़ा और उनमें पास होना जरुरी भी है.

ये भी पढ़ें-
UP Panchayat Sahayak Recruitment के खिलाफ याचिका पर सुनवाई,कोर्ट ने जवाब मांगा
UPSC 2022 exam calendar: संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2022 का एग्जाम कैलेंडर

Tags: Career, Career Guidance, DU, Education

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)