
DU Admissions 2021: Delhi University (DU) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए एडमिशन्स प्रक्रिया (Admission Process) जारी है. यह प्रक्रिया 31 अगस्त तक जारी रहेगी. इसके बाद सितंबर से कट ऑफ लिस्ट (Cut Off List) आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. DU के एक्सपर्ट्स (Experts) की तमाम स्टुडेंट्स (Students) को खासतौर पर सलाह (Advise) है कि जिन भी स्टूडेंट्स का नाम पहली कट ऑफ लिस्ट में किसी भी कॉलेज (College) में आ जाए, वे बिना देरी किए वहां तुरंत दाखिला ले लें. इससे उनकी सीट DU और कॉलेज में रिज़र्व (reserved) हो जाएगी. बाद में स्टूडेंट्स भले ही अपनी पसंद के मुताबिक कॉलेज और कोर्स चेंज कर लें.
फेवरेट के चक्कर में गवां बैठते हैं एडमिशन:
DU के पूर्व डीन और एडमिशन एक्सपर्ट डॉ. गुरप्रीत सिंह टुटेजा (Dr. Gurpreet Singh Tuteja) का कहना है कि पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी DU में 8 से 10 कट ऑफ लिस्ट निकाली जा सकती हैं. अक्सर देखा गया है कि पहली या दूसरी कट ऑफ लिस्ट में नंबर आने के बावजूद मनपसंद (Favorite) कोर्स और मनपसंद कॉलेज की इच्छा के चलते स्टूडेंट्स एडमिशन नहीं लेते. इसका नतीजा ये होता है कि बाद की कट ऑफ लिस्ट में भी उन्हें अपनी पसंद का कोर्स या कॉलेज नहीं मिल पाता, इसके चलते पहली या दूसरी कट ऑफ लिस्ट में जहाँ उनका नंबर आ गया था, वे वहां भी एडमिशन से हाथ धो बैठते हैं. इसके बाद उन्हें कॉलेजों में चक्कर काटने पड़ते हैं और एडमिशन के लिए गुहार लगानी पड़ती है.
ये भी पढ़ें-
DU Admission 2021: डीयू में दाखिला लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
Sarkari Naukri: इलाहाबाद हाईकोर्ट आरओ व एआरओ भर्ती के लिए आवेदन शुरू
पहले एडमिशन कन्फर्म करें, बाद में चेंज कर लें:
डॉ. गुरप्रीत सिंह टुटेजा का कहना है कि स्टूडेंट्स को ये ध्यान रखना होगा कि पहली या दूसरी कट ऑफ लिस्ट में जहाँ भी उनका नंबर आ रहा है, वहां तुरंत एडमिशन ले लें. इससे किसी कोर्स, कॉलेज और DU में आपकी सीट कन्फर्म हो जाएगी. एक बार सीट कन्फर्म हो जाने पर आप DU के स्टूडेंट ही माने जायेंगे. इसके बाद अगर आपके मनपसंद कॉलेज और कोर्स में अगर कहीं सीट खली होती है तो आप अपना कॉलेज चेंज कर सकते हैं. कॉलेज चेंज करने में स्टूडेंट्स को ज्यादा दिक्कत-परेशानी नहीं होगी. लेकिन इस प्रोसेस में आपको एक्स्ट्रा फीस जरुर देनी पड़ेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Admission, Admission Guidelines, Delhi University, Education, Students
FIRST PUBLISHED : August 17, 2021, 16:43 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)