earthquake e0a4a6e0a587e0a4b0 e0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a486e0a48f e0a4ade0a582e0a495e0a482e0a4aa e0a4b8e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58d
earthquake e0a4a6e0a587e0a4b0 e0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a486e0a48f e0a4ade0a582e0a495e0a482e0a4aa e0a4b8e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58d 1

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली-एनसीआर समेत पूरे उत्‍तर भारत में मंगलवार-बुधवार की देर रात 1.57 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्‍मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन के अंदर 10 किमी नीचे थी. सेंटर के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 6.3 मापी गई. अब तक कहीं से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.

मणिपुर के अलावा भूकंप के तेज झटके दिल्‍ली-एनसीआर, उत्‍तर प्रदेश और बिहार में भी महसूस किए गए. खबर लिखे जाने तक कहीं से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं आई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्‍मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के ये झटके नेपाल और भारत के साथ ही चीन में भी महसूस किए गए.


8 नवंबर की रात 8.52 बजे भी आया था भूकंप
देर रात आए इस भूकंप से कुछ घंटे पहले यानी मंगलवार रात 8 नवंबर 2022 को रात 8.52 बजे भी उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में झटके महसूस किए गए थे. रिक्‍टर पैमाने में इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई थी. इस भूकंप का केंद्र उत्‍तराखंड में भारत और नेपाल की सीमा पर था. ये भूकंप भी जमीन से 10 किमी नीचे था.

ये भी पढ़ें – छावला गैंगरेप मर्डर केस: सजा-ए-मौत पाए 3 दोषियों की क्यों हुई रिहाई? सुप्रीम कोर्ट ने बताया कारण

READ More...  भाजपा ने तैयार किया पसमांदा मुस्लिम समुदाय तक पहुंचने का ब्लूप्रिंट, जानिए इसके पीछे का मकसद

डर के कारण घरों से बाहर निकल आए लोग
देर रात आए इस तेज भूकंप से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. लोगों में डर का माहौल था. बहुमंजिला इमारतों में भी लोग अपनी बालकनियों में निकल आए. लोग बता रहे थे कि उन्‍हें ऐसा लगा जैसे कोई उनका बेड तेजी से हिला रहा है. लोगों का कहना था कि उन्‍होंने काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए. काफी लोग अपने करीबियों को फोन कर हालचाल लेते हुए भी नजर आए.

Tags: China, Earthquake, Earthquake News, Indo-Nepal Border, Nepal

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)