earthquake e0a4a6e0a58be0a4ace0a4bee0a4b0e0a4be e0a4aee0a4b9e0a4b8e0a582e0a4b8 e0a495e0a4bfe0a48f e0a497e0a48f e0a4ade0a582e0a495e0a482
earthquake e0a4a6e0a58be0a4ace0a4bee0a4b0e0a4be e0a4aee0a4b9e0a4b8e0a582e0a4b8 e0a495e0a4bfe0a48f e0a497e0a48f e0a4ade0a582e0a495e0a482 1

हाइलाइट्स

भूकंप से पश्चिमी नेपाल में काफी नुकसान होने की आशंका
अधिकारियों ने अब तक 5 लोगों के मरने की कही है बात
भारत के भी कई हिस्‍सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए

नई दिल्‍ली. नेपाल में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई है. धरती डोलने की वजह से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले 6.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. भूकंप के ताबड़तोड़ झटके आने से लोगों में दहशत फैल गई है. दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्‍तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्‍सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेपाल के नेशनल सिस्‍मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2 बार भूकंप आ चुके हैं, जबकि एक बार आफ्टरशॉक महसूस किया गया है.

नेपाल के नेशनल सिस्‍मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, नेपाल में पिछले 24 घंटे में दो बार भूकंप आ चुका है. इसके साथ ही एक बार आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए हैं. NSC की मानें तो भूकंप के ये झटके सुदूर पश्चिमी क्षेत्र में महसूस किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्राकृतिक आपदा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. दर्जनों अन्‍य के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. देश की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में आधी रात के बाद 1:57 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. नेपाल में 3:15 बजे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

 देर रात आए भूकंप से दिल्‍ली-एनसीआर समेत हिला उत्‍तर भारत, नेपाल में था केंद्र, चीन तक कांपी धरती

READ More...  कांग्रेस ने गरीबी दूर करने के लिए केवल 'जुमलेबाजी' की, गुजरात में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

दिल्‍ली-एनसीआर के साथ ही उत्‍तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में भी धरती में कंपन महसूस की गई. केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, ‘लखनऊ, नोएडा सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके देर रात महसूस किए गए. मैं सभी प्रदेशवासियों एवं बिहारवासियों के सकुशल होने की प्रभु श्री राम से कामना करता हूं!’ शुरुआत में नेपाल के डोती जिले में भूकंप के कारण एक मकान के जमींदोज  होने की वजह से 3 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी. इसके बाद अधिकारियों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा में पश्चिमी नेपाल में 5 लोगों की मौत हो गई है.

भारत के कई क्षेत्रों को भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है. इनमें हिमालय का क्षेत्र प्रमुख रूप से शामिल है. अतीत में भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिनका केंद्र हिमालय क्षेत्र में था. हिमालयी क्षेत्र को भूकंप के दृष्टिकोण से काफी सक्रिय माना जाता है. इसके अलावा प्रशांत महासागर क्षेत्र में भी भूकंप के झटके आते रहते हैं. सामान्‍य तौर पर टेक्‍टोनिक प्‍लेटों के टकराने के कारण भूकंप आते हैं.

Tags: Earthquake News, National News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)