
नई दिल्ली. मेघालय (Meghalaya) में रविवार की देर रात को भूकंप (Earthqauke) के झटके महसूस किये गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (National Center For Seismology) केंद्र की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को रात के 11 बजकर 28 मिनट पर मेघालय (Meghalaya) से 60 किलोमीटर दूर भूकंप आया. रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर इस भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 3.2 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center For Seismology) ने भूकंप (Earthquake) से किसी जान-माल के हानि की पुष्टि नहीं की.
दिल्ली में भी नए साल के मौके पर आया भूकंप
बता दें कि इससे पूर्व राजधानी दिल्ली (DELHI) में भी नए साल के मौके पर दो बार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किये गए. भूकंप (Earthquake) के झटके सुबह लगभग 11 बजे महसूस किए गए. इससे पूर्व रविवार की सुबह के वक्त भी भूकंप (Earthquake) आया था. भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई थी. भूकंप (Earthquake) का केंद्र हरियाणा (Haryana) के झज्जर में जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में था. दरअसल, बीते कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भूकंप के कई झटके आ चुके हैं.
प्लेट्स के टकराने से आते हैं भूकंप
धरती के अंदर मौजूद प्लेटों के टकराने से भूकंप आता है. धरती के भीतर कुल 7 प्लेट्स होती हैं, जो लगातार घूमती रहती है. जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं. सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं. इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता ढूंढती है, जिसके चलते धरती हिलने लगती है.
जानें कितने कैटेगरी के होते हैं भूकंप
रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम गति वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है. इसके अलावा 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है. 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले भूकंप को वेरी लाइट कैटेगरी में रखा जाता है. लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earthquake in Meghalaya
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 01:27 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)