नई दिल्ली. दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyender Jain) की जमानत याचिका पर अब 18 जून को फैसला सुनाएगा. जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीते 30 मई को गिरफ्तार किया था. सोमवार को ही ईडी की हिरासत खत्म होने पर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा दिया था. मंगलवार को राउस एवेन्यू कोर्ट में जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने उनके बारे में हैरान कर देने वाली जानकारी दी. ईडी ने कोर्ट को बताया है कि एक सवाल पूछे जाने के दौरान सत्येन्द्र जैन ने कहा कि उन्हें कोरोना हुआ था और इस कारण उनकी याददाश्त चली गई है. बता दें कि ईडी ने हवाला से जुड़े कुछ कागजातों के बारे में जैन से सवाल पूछा था.
सत्येंद्र जैन के याददाश्त जाने पर अब सोशल साइट्स पर लोग चुटकी ले रहे हैं. कवि कुमार विश्वास ने भी जैन को ‘भारत रत्न’ कहकर तंज कसा है. विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत-रत्न! हवाला के पेपर देख बोले मंत्री जी- कोरोना से मेरी याददाश्त चली गई.’
सत्येन्द्र जैन की यादाश्त चली गयी तो वो अभी तक मंत्री और विधायक क्यों?
मैमोरी जाने की बात सच है तो सत्येंद्र जैन स्वतः ही मंत्री और विद्यायक बनने के अयोग्य हैं
अभी तो सिसोदिया और केजरीवाल की यादाश्त भी जाएगी
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 14, 2022
सत्येंद्र जैन ने ईडी की पूछताछ में कहा कि मेरी याददाश्त चली गई!
कुमार विश्वास के ट्वीट के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी तंज कसा है. कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘सत्येन्द्र जैन की यादाश्त चली गई तो वो अभी तक मंत्री और विधायक क्यों? मैमोरी जाने की बात सच है तो सत्येंद्र जैन स्वतः ही मंत्री और विद्यायक बनने के अयोग्य हैं. अभी तो सिसोदिया और केजरीवाल की यादाश्त भी जाएगी.’
कुमार विश्वास और कपिल मिश्रा ने कसा ये तंज
मंगलवार को ईडी की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा कि जैन अदालत को याददाश्त जाने का बहाना बना कर जानबूझकर कर ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं, जिससे उन्हें स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मिल जाए. वहीं, बचाव पक्ष ने अदालत के समक्ष कहा कि सत्येंद्र जैन का स्वास्थ्य वाकई में खराब है, ये कोई बहाना नहीं है. बचाव पक्ष का कहना था कि जैन को कोरोना से गंभीर रुप से संक्रमित हुए थे.

कवि कुमार विश्वास ने जैन की ‘याददाश्त’ जाने पर जैन पर तंज कसा है. (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें: दिल्ली की सस्ती शराब-बीयर ने नोएडा व गाजियाबाद का किया नुकसान! आबकारी विभाग अब एक्शन में
हालांकि, सोशल साइट्स पर लोग जैन के बारे में तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. ईडी ने जैन को आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. मंगलवार को कोर्ट ने जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है और इस पर अब 18 जून को फैसला आएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AAP, Delhi news today, ED, Enforcement directorate, Kapil mishra, Kumar vishwas, Satyendra jain
FIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 17:27 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)