edible oil price e0a4b8e0a4b0e0a4b8e0a58be0a482 e0a4b8e0a4b9e0a4bfe0a4a4 e0a4afe0a587 e0a4b8e0a4ade0a580 e0a496e0a4bee0a4a8e0a587 e0a495
edible oil price e0a4b8e0a4b0e0a4b8e0a58be0a482 e0a4b8e0a4b9e0a4bfe0a4a4 e0a4afe0a587 e0a4b8e0a4ade0a580 e0a496e0a4bee0a4a8e0a587 e0a495 1

हाइलाइट्स

खाद्यतेलों की मांग होने और इसके मुकाबले आपूर्ति कम होने से खाद्यतेल कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है.
खाद्यतेल सस्ता होने के बजाय बाकी आयात रुकने से कम आपूर्ति की स्थिति पैदा होने से महंगे हो गए.
सरकार को व्यापक विमर्श के बाद कोई कदम उठाना होगा.

नई दिल्ली. Edible Oil Price: विदेशी बाजारों में खाद्यतेलों की मांग होने तथा जाड़े में हल्के तेलों की मांग बढ़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों, सोयाबीन और मूंगफली तेल-तिलहन तथा सीपीओ, पामोलीन और बिनौला तेल कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बाकी तेल-तिलहनों की कीमतें पूर्व-स्तर पर बनी रहीं. कारोबारी सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में हल्के खाद्यतेलों की मांग होने और इसके मुकाबले आपूर्ति कम होने से खाद्यतेल कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है.

सूत्रों ने कहा कि सरकार को व्यापक विमर्श के बाद कोई कदम उठाना होगा. इसके साथ ही सूरजमुखी और सोयाबीन तेल के शुल्क-मुक्त आयात का कोटा निर्धारित किये जाने जैसे कदम से बचने की सलाह भी कारोबारी सूत्रों ने सरकार को दी. सूत्रों का कहना है कि इस कदम से खाद्यतेल सस्ता होने के बजाय बाकी आयात रुकने से कम आपूर्ति की स्थिति पैदा होने से महंगे हो गए.

ये भी पढ़ें: एक्सिस बैंक ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, आज से बढ़ाई FD की ब्याज दरें, अब ज्यादा होगा मुनाफा

देश में बढ़ाना होगा तेलहन उत्पादन
अभी कोटा प्रणाली के हिसाब से आयातित सूरजमुखी का तेल थोक में 140 रुपये किलो पड़ता है. लेकिन यही तेल कांडला बंदरगाह पर ग्राहकों को थोक में 25 रुपये ऊंचे प्रीमियम पर मिल रहा है. इसी तरह पहले पॉल्ट्री कंपनियों की मांग के कारण सरकार ने तिलहन के डीआयल्ड केक (डीओसी) का आयात 30 सितंबर तक खोल दिया था जबकि देश में किसानों के पास सोयाबीन की पर्याप्त उपलब्धता थी. खाद्यतेल कीमतों की घट-बढ़ और तमाम अनिश्चितताओं से निकलने का एक सही रास्ता देश में तिलहन उत्पादन बढ़ाना ही हो सकता है जिसके लिए किसानों को सिर्फ प्रोत्साहन एवं संरक्षण जारी रखने की आवश्यकता है.

READ More...  NDTV-Adani डील में आया नया मोड़! RRPR और अडानी ग्रुप ने वॉरंट को इक्विटी में बदलने को लेकर SEBI से साधा संपर्क

कोटा प्रणाली से कोई नहीं है खुश
सरकार की तरफ से कोटा प्रणाली शुरू करने से न तो तेल उद्योग, न किसान और न ही उपभोक्ता खुश हैं. इस व्यवस्था को जल्द से जल्द खत्म किया जाना चाहिये. सूत्रों ने कहा कि किसानों को सोयाबीन, बिनौला और मूंगफली के लिए पिछले साल से कम दाम मिल रहे हैं जिसकी वजह से वे बिक्री के लिए मंडियों में कम उपज ला रहे हैं. सोयाबीन प्रसंस्करण संयंत्रों के पास पाइपलाइन में माल कम है. इस वजह से सोयाबीन तेल तिलहन, मूंगफली और बिनौला तेल कीमतों में सुधार है.

ये भी पढ़ें: Q2 Result: SBI का मुनाफा 74% बढ़ा, इन 2 कंपनियों ने भी पेश किए नतीजे, डिविडेंड का ऐलान, जानिए डिटेल

सूत्रों ने कहा कि मंडियों में आवक कम होने से सरसों तेल तिलहन कीमतों में तेजी है. सर्दियों में हल्के तेलों की मांग बढ़ने का भी सरसों के साथ साथ बाकी तेल तिलहन कीमतें बढ़ी हैं. वैसे तो जाड़े में सीपीओ और पामोलीन तेल की मांग कम हो जाती है लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध जारी रहने और सूरजमुखी जैसे खाद्य तेलों की आपूर्ति प्रभावित होने और सस्ता होने की वजह से कच्चे पामतेल और पामोलीन तेल की वैश्विक मांग बढ़ी है. इसकी वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया.

शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,425-7,475 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल.

मूंगफली – 6,900-6,960 रुपये प्रति क्विंटल.

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,000 रुपये प्रति क्विंटल.

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,575-2,835 रुपये प्रति टिन.

READ More...  पूरा हो सकता है आपके करोड़पति बनने का सपना! बस करना होगा ये काम

सरसों तेल दादरी- 15,350 रुपये प्रति क्विंटल.

सरसों पक्की घानी- 2,330-2,460 रुपये प्रति टिन.

सरसों कच्ची घानी- 2,400-2,515 रुपये प्रति टिन.

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,800-20,500 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,850 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल.

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल.

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल.

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,100 रुपये प्रति क्विंटल.

पामोलिन एक्स- कांडला- 10,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.

सोयाबीन दाना – 5,550-5,600 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन लूज 5,360-5,410 रुपये प्रति क्विंटल.

मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल.

Tags: Business news in hindi, Edible oil, Mustard Oil

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)