
EGYPT: मेट्रो (Metro) एक बहुत ज्यादा सुविधा जनक और सुरक्षित रेल है जिसमें सबसे अधिक महिलाओं (Women) का ध्यान रखा जाता है. लेकिन मेट्रो को चलाने में हर देश में महिलाओं की सहभागिता बेहद कम होती है. हाल ही में अरब देश मिस्र (Egypt) की राजधानी काहिरा (Cairo) में दो महिलाएं पहली बार मेट्रो ट्रेन की ड्राइवर बनी है. आपको बता दे अरब मिस्र (Egypt) एक ऐसा देश है जहाँ महिलाओं पर अधिक पाबंदी लगाई जाती है. राजधानी काहिरा में पहली बार मेट्रो की शुरुआत 1987 में हुई थी. 35 साल के बाद पहली बार इसमें महिला चालकों को भर्ती किया गया है.
मेट्रो ट्रेन ड्राइवर के लिए नियुक्त की गई 2 महिलाएं है. जिसमें एक का नाम हिन्द उमर और दूसरी का नाम सुजैन मोहम्मद है. हिन्द उमर की आयु 30 वर्षीय है तो वही सुजैन की आयु 32 वर्ष है.
UAE में बदला वीकेंड, ऐसा करने वाला पहला अरब देश बना, अब हफ्ते में सिर्फ 4.5 दिन ही होगा काम
मिस्र देश में यह पहली बार होगा की कोई महिला मेट्रो चालक है
हिन्द उमर ने एक इंटरव्यू में बताया कि “जब मैंने पहली बार मेट्रो चालक की नौकरी का विज्ञापन देखा, तो उस समय मे बेहद खुश और उत्साहित थी. मुझे इस बात का भरोसा था कि मैं इस पद पर सफल हो सकती हूं. फिर मैंने सोचा कि अगर मेट्रो चालक की नौकरी में मेरा चयन हो गया तो मिस्र देश में यह पहली बार होगा की कोई महिला मेट्रो चालक है. और मेरे लिए देश में पहली महिला मेट्रो चालक होना बहुत ही गर्व की बात होगी.”
मेट्रो ड्राइवर के पद पर नौकरी करना यह मेरे लिए “सबसे बड़ी चुनौती थी
सुजैन मोहम्मद ने एक इंटरव्यू में बताया कि मेरे लिए मेट्रो ड्राइवर के पद पर नौकरी करना यह मेरे लिए “सबसे बड़ी चुनौती थी. फिर भी में सब कुछ सामान्य रूप से देख रही थी. मुझे लोगों से बहुत नकारात्मक बाते सुनने को मिली लेकिन सच्चाई यह है कि मुझे इससे भी ज्यादा उम्मीद थी और यह सब सुनने के लिए मैं पहले से ही तैयार थी. लेकिन एक तरफ बहुत से लोग यह देख कर बेहद खुश थे और मेरा साथ दे रहे थे. बहुत से लोग हमारे पास आये और हमें नौकरी की शुभकामनाएं दी. बहुत सारी महिलाएं भी खुश थी और वो हमारे पास आयी और हमसे पूछा कि वे हमारी तरह मेट्रो चालक कैसे बन सकती है. मेट्रो चालक बनने के लिए कैसे आवेदन करना होता है.”
मिस्र के ट्रांसपोर्ट प्राधिकरण ने हाल ही राजधानी में नई मेट्रो लाइनें खोली है. मेट्रो संगठन में मजूदा समय मे कुल 78 ड्राइवर है. आने वाले समय मे महिलाओं के लिए और भर्ती निकालने की योजना बनाई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Egypt, Saudi Arab
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 18:20 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)