
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में जहां आम आदमी पार्टी को एमसीडी चुनाव में सत्ता मिलती दिखाई दे रही है, वहीं, गुजरात में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं दिख रहा. इस पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘दिल्ली के परिणाम आएंगे तो इससे भी ज्यादा सीटें आएंगी. एक्जेक्ट पोल के नतीजे ज्यादा सटीक होंगे. मैं तो मानता हूं एक्जिट पोल के नतीजे और एक्जेक्ट पोल के नतीजे अलग होंगे. गुजरात में अप्रत्याशित परिणाम आएगा. यहां परिवर्तन का नारा गूंजा है.’
वहीं, बीजेपी के नेता सीआर पाटिल ने कहा, ‘बीजेपी सरकार बनाने के लिए नहीं, रिकॉर्ड बनाने के लिए चुनाव लड़ रही थी. बीजेपी की सरकार रिकॉर्ड सीटों के साथ बनेगी ये मेरा मानना है.’ गुजरात चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, ‘गुजरात एक तरफा चुनाव है. दुसरी पार्टी वहां बहुत पीछे है. बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होने वाली है. दूसरी ओर, कांग्रेस के नेता अर्जुन मोडवडिया ने कहा कि कहने को तो क्लीन स्वीप तो 2017 मे भी दिया था. उस वक्त बीजेपी 99 पर सिमटकर रह गई थी. 10 सीट का फासला रह गया था. गुजरात ऐसा राज्य है जहां माइक के सामने लोग सच नहीं बोलते हैं. सच की तस्वीर तो 8 दिसंबर को सामने आएगी. हम सरकार बनाएंगे.
गुजरात के जनादेश कांग्रेस के साथ- रावत
उन्होंने कहा कि आप बीजेपी की बी टीम ही तो थी. वो लोग हारेंगे जो यहां से गए हैं. जो छोड़कर जाते हैं वो कार्यकर्ता और वोटर लेकर थोड़े जाते हैं. बीजेपी ने चुनाव को प्रभावित करने की भी कोशिश की. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है, ‘मेरा मानना है गुजरात का जनादेश कांग्रेस के पक्ष में है और बीजेपी के खिलाफ है. यह जरूर था कि हमने अपने प्रचार की नीति बदली. हाई प्रोफाइल इलेक्शन कैंपेन की बजाए साधारण प्रचार-प्रसार किया. ग्रामीण इलाकों में हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं. हम सरकार बनाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Elections
FIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 20:39 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)