
हाइलाइट्स
अप्रैल और अगस्त में भी एलन मस्क ने टेस्ला के शेयर बेचे थे.
टेस्ला के शेयर अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज पर $188 के स्तर पर आ गए हैं.
अप्रैल में टेस्ला शेयर की कीमत 332 डॉलर प्रति शेयर थी.
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने टेस्ला के शेयरों की बिक्री (Tesla shares Sale) की है. मस्क ने टेस्ला के 3.95 अरब डॉलर कीमत के 19.5 लाख शेयर बेच दिए हैं. यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के दस्तावेजों से पता चला है कि शेयरों की बिक्री मंगलवार को की गई है. कहा जा रहा है कि मस्क ने ट्विटर डील को पूरी करने के लिए शेयर बेचे हैं. मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों पर पिछले काफी दिनों से दबाव देखा जा रहा है. कंपनी के शेयर 17 महीने के स्तर पर पहुंच चुके हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर सौदे के लिए ज्यादातर पैसा टेस्ला के शेयरों को बेचकर ही जुटाया है. टेस्ला की शेयरों की बिक्री से एलन मस्क की कुल संपत्ति भी 200 अरब डॉलर से नीचे आ गई है. हालांकि, मस्क अब भी दुनिया के सबसे धनवान शख्स बने हुए हैं. यह चर्चा पहले ही चल रही थी कि ट्विटर खरीदने को फंड जुटाने के लिए मस्क टेस्ला के शेयर बेचेंगे.
पहले ही दिया था संकेत
इस साल अगस्त में भी एलन मस्क ने खुलासा किया था कि उन्होंने टेस्ला के शेयरों की बिक्री है. अपने एक ट्विटर फॉलोअर के सवाल के जवाब में उन्होंने लिखा था कि अगर उन्हें ट्विटर खरीदने को बाध्य किया जाता है तो टेस्ला के शेयरों की इमरजेंसी बिक्री को रोक पाना काफी मुश्किल होगा.
अब तक बेच चुके हैं 20 बिलियन डॉलर के शेयर
इससे पहले, अप्रैल और अगस्त में भी एलन मस्क ने टेस्ला के शेयर बेचे थे. इनकी कीमत 15.4 बिलियन डॉलर थी. अब मस्क के एक बार फिर से टेस्ला के शेयर बेचने के बाद अप्रैल के बाद से टेस्ला सीईओ 20 बिलियन डॉलर कीमत के शेयर बेच चुके हैं.
45 फीसदी गिरे शेयर
मस्क ने पहली बार 25 अप्रैल को ऐलान किया था कि वह ट्विटर को खरीदने जा रहे हैं. उस दिन टेस्ला के शेयर का भाव $332 था. वहीं, 8 नवंबर को भारतीय समायानुसार रात 9:00 बजे टेस्ला के शेयर अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज पर $188 पर कारोबार कर रहे थे. इस तरह मस्क के ट्विटर खरीदने की घोषणा से अब तक टेस्ला के शेयर करीब 45 फीसदी गिरकर $188 पर आ गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Elon Musk, Stock market, Tesla, Twitter
FIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 11:24 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)