elon musk e0a4a8e0a587 e0a49fe0a587e0a4b8e0a58de0a4b2e0a4be e0a495e0a587 4 e0a485e0a4b0e0a4ac e0a4a1e0a589e0a4b2e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4b6
elon musk e0a4a8e0a587 e0a49fe0a587e0a4b8e0a58de0a4b2e0a4be e0a495e0a587 4 e0a485e0a4b0e0a4ac e0a4a1e0a589e0a4b2e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4b6 1

हाइलाइट्स

अप्रैल और अगस्त में भी एलन मस्‍क ने टेस्ला के शेयर बेचे थे.
टेस्‍ला के शेयर अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज पर $188 के स्‍तर पर आ गए हैं.
अप्रैल में टेस्‍ला शेयर की कीमत 332 डॉलर प्रति शेयर थी.

नई दिल्‍ली. दुनिया के सबसे रईस शख्‍स एलन मस्‍क (Elon Musk) ने टेस्‍ला के शेयरों की बिक्री (Tesla shares Sale) की है. मस्क ने टेस्ला के 3.95 अरब डॉलर कीमत के 19.5 लाख शेयर बेच दिए हैं. यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के दस्तावेजों से पता चला है कि शेयरों की बिक्री मंगलवार को की गई है. कहा जा रहा है कि मस्‍क ने ट्विटर डील को पूरी करने के लिए शेयर बेचे हैं. मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों पर पिछले काफी दिनों से दबाव देखा जा रहा है. कंपनी के शेयर 17 महीने के स्‍तर पर पहुंच चुके हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर सौदे के लिए ज्यादातर पैसा टेस्ला के शेयरों को बेचकर ही जुटाया है. टेस्‍ला की शेयरों की बिक्री से एलन मस्क की कुल संपत्ति भी 200 अरब डॉलर से नीचे आ गई है. हालांकि, मस्क अब भी दुनिया के सबसे धनवान शख्स बने हुए हैं. यह चर्चा पहले ही चल रही थी कि ट्विटर खरीदने को फंड जुटाने के लिए मस्‍क टेस्‍ला के शेयर बेचेंगे.

ये भी पढ़ें-   Stock Market Opening: आज शेयर मार्केट की अच्छी शुरुआत, 18,250 के पार पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स में 119 अंक का उछाल

पहले ही दिया था संकेत
इस साल अगस्त में भी एलन मस्क ने खुलासा किया था कि उन्‍होंने टेस्ला के शेयरों की बिक्री है. अपने एक ट्विटर फॉलोअर के सवाल के जवाब में उन्‍होंने लिखा था कि अगर उन्‍हें ट्विटर खरीदने को बाध्‍य किया जाता है तो टेस्‍ला के शेयरों की इमरजेंसी बिक्री को रोक पाना काफी मुश्किल होगा.

READ More...  Share Tips : अगले सप्ताह किन स्टॉक पर दांव लगाकर लॉन्ग टर्म में गुड रिटर्न हासिल कर सकते हैं इन्वेस्टर?

ये भी पढ़ें-   Gold-Silver Price Today : मजबूत वैश्विक संकेतों के बाद भी टूटा सोना, चांदी का रेट भी डाउन

अब तक बेच चुके हैं 20 बिलियन डॉलर के शेयर
इससे पहले, अप्रैल और अगस्त में भी एलन मस्‍क ने टेस्ला के शेयर बेचे थे. इनकी कीमत 15.4 बिलियन डॉलर थी. अब मस्‍क के एक बार फिर से टेस्‍ला के शेयर बेचने के बाद अप्रैल के बाद से टेस्‍ला सीईओ 20 बिलियन डॉलर कीमत के शेयर बेच चुके हैं.

45 फीसदी गिरे शेयर
मस्क ने पहली बार 25 अप्रैल को ऐलान किया था कि वह ट्विटर को खरीदने जा रहे हैं. उस दिन टेस्ला के शेयर का भाव $332 था. वहीं, 8 नवंबर को भारतीय समायानुसार रात 9:00 बजे टेस्ला के शेयर अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज पर $188 पर कारोबार कर रहे थे. इस तरह मस्‍क के ट्विटर खरीदने की घोषणा से अब तक टेस्‍ला के शेयर करीब 45 फीसदी गिरकर $188 पर आ गए हैं.

Tags: Business news in hindi, Elon Musk, Stock market, Tesla, Twitter

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)