elon musk birthday e0a495e0a488 e0a489e0a4aae0a4b2e0a4ace0a58de0a4a7e0a4bfe0a4afe0a4bee0a482 e0a4b9e0a4bee0a4b8e0a4bfe0a4b2 e0a495e0a4b0
elon musk birthday e0a495e0a488 e0a489e0a4aae0a4b2e0a4ace0a58de0a4a7e0a4bfe0a4afe0a4bee0a482 e0a4b9e0a4bee0a4b8e0a4bfe0a4b2 e0a495e0a4b0 1

नई दिल्ली. टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का आज (28 जून) 51वां जन्मदिवस है. उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे और बेहद तीखी आलोचनाओं का भी सामना किया. कई बार इन आलोचनाओं ने उन्हें भावुक कर दिया. आज हम ऐसे ही एक वाकये के बारे में बात करेंगे जब मस्क अपनी कंपनी की कमर्शियल फ्लाइट्स पर बात करते हुए भावुक हो गए थे.

2012 में एक इंटरव्यू प्रोग्राम ’60 मिनट्स’ के दौरान यह वाकया हुआ था. उस समय इंटरव्यूअर उनसे उनके कमर्शियल स्पेस प्रोग्राम पर बात कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- कैसे शापोर पालोनजी ने दी आयरलैंड क्रिकेट को नई जिंदगी, क्यों रहने लगे थे वहां

क्या था पूरा मामला
दरअसल, एलन मस्क की उनके महत्वाकांक्षी स्पेस प्रोग्राम को लेकर अमेरिका में काफी आलोचना हुई थी. आलोचना करने वाले लोगों में चांद पर पहला कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग और उनके सह-यात्री यूजिन सरनन भी थे. यहां तक की दोनों ने अमेरिकी संसद में एलन मस्क के कमर्शियल स्पेस प्रोग्राम के विरुद्ध गवाही भी दी थी. उन्होंने कहा था कि ओबामा (तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा) प्रशासन के इस फैसले से स्पेस फ्लाइट की सेफ्टी खतरे में पड़ेगी और अंत में करदाताओं का पैसा बर्बाद होगा.

इसी संबंध में मस्क से इंटरव्यूअर द्वारा सवाल किए जाने पर वह भावुक हो गए. वीडियो में उनकी आंख में आंसू देखे जा सकते हैं. जवाब देते हुए मस्क की आवाज भी टूटने लगी. उन्होंने कहा, “मुझे यह देखकर बहुत दुख हुआ था. वे लोग मेरे हीरो थे. मैं चाहता हूं कि वे आकर मेरा काम देखें शायद तब उनका मन बदल जाएगा.” मस्क ने कहा कि इस काम के लिए वे लोग ही उनके प्रेरणास्रोत थे.

READ More...  Hero Splendor अब देगी और भी ज्यादा माइलेज, आएगा नया EV अवतार, जानें हर डीटेल

ये भी पढ़ें- शापूरजी पैलोंजी ग्रुप के चेयरमैन पैलोंजी मिस्‍त्री का 93 साल की उम्र में निधन, समूह को खड़ा करने में निभाई थी बड़ी भूमिका

मस्क की उपलब्धियां
मस्क ने जिप2 की स्थापना के साथ अपने बिजनेस करियर की शुरुआत की. उन्होंने 1999 में अपने भाई के साथ मिलकर एक ऑनलाइन बिजनेस डायरेक्टरी बनाई जिसका नाम जिप2 था. इसे कॉम्पैक कंप्यूटर ने 30 करोड़ डॉलर में खरीदा. इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट कंपनी एक्स.कॉम शुरू की. कंपनी का बाद में कनफाइनिटी के साथ मर्जर हुआ और मस्क को कंपनी से बाहर निकालकर कंपनी का नाम पेपाल कर दिया गया. इसे बाद में ईबे ने खरीद लिया और मस्क को 18 करोड़ डॉलर मिले.

मस्क ने 2002 में स्पेसएक्स की स्थापना की. उनका उद्देश्य स्पेस फ्लाइट को 10 गुना सस्ता करना और मंगल ग्रह पर लोगों को बसाना था. स्पेसएक्स की शुरुआत 10 करोड़ डॉलर के साथ हुई थी. आज यह कंपनी 125 अरब डॉलर की है. मस्क ने 2004 में टेस्ला का अधिग्रहण किया. इस कंपनी की स्थापना मार्टिन एबरहार्ड और मार्क टारपेनिंग ने 2003 में की थी. मस्क ने पहले फंडिंग राउंड की अगुआई की और 2004 में इसके चेयरमैन के रूप में कंपनी के बोर्ड में शामिल हुए. 2007 में एबरहार्ड कंपनी से बाहर निकल गए और मस्क ने सीईओ का पद संभाल लिया.

ये भी पढ़ें- Elon Musk Birthday : परिवार के मामले में भी ‘धनी’ हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी, मस्‍क ने की तीन शादियां, 7 बच्‍चों के पिता

अन्य बिजनेस
मस्क ने 2015 में ओपनएआई की सह-स्थापना की. इसके बाद 2016 में सोलर एनर्जी कंपनी सोलर सिटी का अधिग्रहण किया. उन्होंने 2016 में ही एक रिसर्च कंपनी न्यूरालिंक की सह-स्थापना की. 2022 में मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया.

READ More...  1.75 करोड़ में बिकी 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक एसयूवी, आनंद महिंद्रा ने खरीदार को सौंपी चाबी

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)