emergency e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a4ace0a4b8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a497e0a4bee0a4a1e0a4bce0a580 e0a495e0a4be e0a4afe0a587
emergency e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a4ace0a4b8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a497e0a4bee0a4a1e0a4bce0a580 e0a495e0a4be e0a4afe0a587 1

नई दिल्ली: कई बार हादसा या फिर अचानक से गाड़ी के चारों शीशे और खिड़कियां लॉक हो जाती हैं. इससे कार में बैठा शख्स बुरी तरह फंस जाता है. इतना ही नहीं कई मामलों में उनकी जान तक चली जाती है. इसकी वजह से ऐसी स्थिति में क्या करना है? इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को होती है. साथ ही कई मामलों में दिमाग काम करना बंद कर देता है.

अगर आप भी कभी ऐसी हालत में फंस जाए तो घबराएं नहीं. अगर आप ऐसी परिस्थिति से निकलने के बारे में पहले से जानते हैं तो आप आसानी से बाहर निकल सकते हैं. हम आज आपको बताएंगे ऐसी विपरीत स्थितियों में आप को सबसे पहले गाड़ी का कौन सा शीशा तोड़ना चाहिए और कैसे तोड़ना चाहिए?

यह भी पढ़ें: गूगल पे और फोन पे में UPI ID करना है डिलीट तो फॉलो करें ये स्‍टेप्‍स, चुटकियों में हो जाएगा काम

हेडरेस्ट का करें इस्तेमाल
वैसे तो गाड़ी में किसी भी आपात स्थिति से निकलने के लिए विंडो पंच या ग्लास हैमर रखना जरूरी होता है, लेकिन ज्यादातर लोग इसे नहीं रखते हैं. ऐसी स्थिति में आप कार के अंदर फंस जाते हैं और गाड़ी के विंडो और ग्लास नहीं खुल रहे हैं तो घबराएं नहीं. सबसे पहले आप अपनी सीट के ऊपर लगे हेडरेस्ट को निकाल लें. हेडरेस्ट के नीचे लगी लोहे की नुकीली कील आप के इसी आपात स्थिति में काम आने के लिए दी जाती है. आप हेडरेस्ट निकालकर गाड़ी की विंडो में लगे शीशे को तोड़ सकते हैं.

READ More...  Forex Reserves: लगातार दूसरे सप्ताह बढ़ा देश का खजाना, गोल्ड रिजर्व में भी हुआ इजाफा

विंडशील्ड को तोड़कर निकलें गाड़ी से बाहर
किसी भी आपात स्थिति में अक्सर गैस या अन्य वजहों से गाड़ी की खिड़की और शीशे लॉक हो जाते हैं. वहीं हालात ऐसे होते हैं, जिसकी वजह से आप इन्हें नहीं तोड़ पाते हैं. ऐसी स्थिति में आप गाड़ी से बाहर निकलने के लिए गाड़ी के आगे लगा बड़ा शीशा यानी विंडशील्ड को निकाल दें. यह टेम्पर्ड ग्लास
से बना होता है. इसी वजह से यह काफी मजबूत होता है.

यह भी पढ़ें: इन आईफोन पर काम करना बंद कर देगा वॉट्सऐप, यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी

इस तरह निकालें विंडशील्ड
इसे हटाने के लिए आप सीट का सहारा लेकर पैरों से दबाव दें. इससे आगे का पूरा शीशा यानी विंडशील्ड बाहर निकल जाएगी. इसकी वजह इसका चारों तरफ से चिपका होता है. इसके हटते ही आप आसानी से गाड़ी से बाहर निकल सकते है. आपको किसी तरह की चोट भी नहीं आएगी.

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)