
लीड्स. डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है. तीसरे टेस्ट के पहले दिन (ENG vs NZ) का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 5 विकेट पर 225 रन बना लिए हैं. मिचेल 78 और टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने अब तक 34.4 ओवर में नाबाद 102 रन की साझेदारी भी की है. मिचेल ने लगातार चौथी पारी में 50 से अधिक का स्कोर किया है. इसमें 2 शतक भी शामिल है. एक समय टीम का स्कोर 5 विकेट पर 123 रन हो गया था. ऐसे में टीम संकट में थी. 3 मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड की टीम 2-0 से आगे है. इंग्लिश टीम सीरीज पहले ही जीत चुकी है. ऐसे में उसका लक्ष्य क्लीन स्वीप करने का होगा.
सीरीज की बात करें, तो डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल ने अब तक 1132 गेंद पर 593 रन की साझेदारी की है. न्यूजीलैंड के टेस्ट इतिहास में पहली बार किसी जोड़ी किसी द्विपक्षीय सीरीज में 1000 से अधिक गेंद का सामना किया है. इससे पहले 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में टाॅम लाथम और केन विलियमसन की जोड़ी ने सबसे अधिक 916 गेंद का सामना किया था और 362 रन बनाए थे.
सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड भी
डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल अब तक 583 रन की साझेदारी भी कर चुके हैं. यह भी न्यूजीलैंड की ओर से किसी सीरीज में सबसे अधिक रन की साझेदारी का नया रिकॉर्ड है. दोनों ने 31 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. मार्टिन क्रो और एंड्रयू जोंस ने 1991 में श्रीलंका के खिलाफ 552 रन जोड़ थे. इसके अलावा न्यूजीलैंड की अन्य कोई जोड़ी एक सीरीज में 550 रन की साझेदारी नहीं कर सकी है. मिचेल सीरीज में अब तक 846 गेंद पर 451 और ब्लंडेल 596 गेंद पर 285 रन बना चुके हैं.
सरफराज खान ने कहा- शतक अब्बू को तो जश्न मूसेवाला को समर्पित, इसकी वजह भी बताई
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन पहला विकेट पहले ही ओवर में टॉम लाथम के रूप में गंवाया, जो खाता भी नहीं खोल सके. ब्रॉड ने उनका विकेट लिया. विल यंग 20 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर उनका पहला शिकार बने. कप्तान केन विलियसन (31) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने लंच से पहले आउट किया. डेवॉन कॉनवे 26 और हेनरी निकोल्स 19 रन बनाकर आउट हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Daryl Mitchell, England, England vs new zealand, Kane williamson, New Zealand, Tom Blundell
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 23:13 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)