
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने डेविड मलान के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 288 का लक्ष्य रखा. डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की अर्धशतकों के सहारे कंगारू टीम ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया. तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 22 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 153 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें कंगारू टीम ने 85 मैच जीते हैं वहीं इंग्लैंड के खाते में 63 जीत दर्ज है.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कब खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर (शनिवार) को खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कहां खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला किस समय होगा?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला सुबह 8.50 बजे से खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरे मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरे मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट सोनी स्पोर्ट्स चैनल्स पर देख सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Soni Liv) पर देख सकते हैं. मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो करिए.
ऑस्ट्रेलिया का संभावित इलेवन: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जांपा.
इंग्लैंड का संभावित इलेवन: जेसन रॉय, जेम्स विंस, फिल साल्ट, सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन, ओली स्टोन.
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा.
इंग्लैंड की वनडे टीम: जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जेसन रॉय, फिल साल्ट, डेविड मलान, जेम्स विंस, मोईन अली, सैम करेन, लियाम डाउसन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, सैम बिलिंग्स, क्रिस जॉर्डन, ओली स्टोन और ल्यूक वुड.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Australia vs England, England, Jos Buttler, Live Streaming, Pat cummins
FIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 07:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)