england vs sri lanka live streaming e0a487e0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a495e0a580 e0a4ade0a4bfe0a4a1e0a4bce0a482e0a4a4 e0a4b6
england vs sri lanka live streaming e0a487e0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a495e0a580 e0a4ade0a4bfe0a4a1e0a4bce0a482e0a4a4 e0a4b6 1

नई दिल्ली. इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी. जॉस बटलर की अगुवाई वाली टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंकन टीम को हर हाल में हराना होगा. इस ग्रुप से न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम के सात-सात अंक हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का रनरेट माइनस में है. इंग्लैंड की टीम के अभी पांच अंक है. अगर उसने दासुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकन टीम को हराया तो उसके सात अंक हो जाएंगे. इंग्लैंड का रनरेट अभी +0.547 है. अगर इंग्लैंड को अपने ग्रुप में टॉप पर रहना है तो उसे श्रीलंका को 125 रन के अंतर से हराना होगा.

  • टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच कब खेला जाएगा?

  • टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच शनिवार (5 नवंबर) को खेला जाएगा.

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच किस समय खेला जाएगा?

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले दोपहर 1.00 बजे होगा.

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं.

    READ More...  ICC Test Rankings: जो रूट बने टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज, स्मिथ, कोहली और बाबर रह गए पीछे

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं. मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो करिए.

    दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

    इंग्लैंड की टीम: जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

    श्रीलंका की टीम: दासुन शनका (कप्तान) दनुष्का गुणतिलका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) चरित असालंका, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), धनंजय डि सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, जेफर वानडरसे, चमिका करुणारत्ने, लहिरू कुमारा, दिलशान मधुशंका, बिनुरा फर्नांडो.

    Tags: Dasun Shanaka, England, England vs Sri lanka, Jos Buttler, Live Streaming, Sri lanka, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

    Article Credite: Original Source(, All rights reserve)