entertainment 5 positive news e0a489e0a4b0e0a58de0a4abe0a580 e0a49ce0a4bee0a4b5e0a587e0a4a6 e0a4b8e0a587 e0a4ade0a582e0a4aee0a4bf e0a4aae0a587
entertainment 5 positive news e0a489e0a4b0e0a58de0a4abe0a580 e0a49ce0a4bee0a4b5e0a587e0a4a6 e0a4b8e0a587 e0a4ade0a582e0a4aee0a4bf e0a4aae0a587 1

नई दिल्ली. उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के चर्चे अब सिर्फ देश तक ही सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि उनके चर्चे अब पाकिस्तान तक पहुंच गए हैं. जी हां, ये बात बिलकुल सच है. दरअसल, पाकिस्तानी की एक मशहूर अदाकार हानिया आमिर (Hania Aamir) ने उर्फी जावेद की तारीफ में एक पोस्ट की है, लेकिन इसके पीछे की क्या कहानी है? ये भी आपको जानने की जरूरत है.

उर्फी जावेद की तारीफ में पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस ने क्या लिखा? आप भी पढ़ना चाहेंगे

बता दें, उर्फी ने हाल ही में हानिया की एक पोस्ट को अपने इंस्टा स्टोरी में डाला था, जिसमें हानिया क्रीम कलर की सूट में बेहद सुंदर नजर आ रही थीं. हानिया के इस पोस्ट को अपनी स्टोरी में डालते हुए उर्फी ने लिखा था, ‘कितनी खूबसूरत हैं ये’. साथ ही, उर्फी ने अपनी स्टोरी में हानिया को टैग भी किया था.

Bhumi Pednekar New Photos: भूमि पेडनेकर ने दिए एक से बढ़कर एक पोज, गॉर्जियस अंदाज के दीवाने हुए फैन्स

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में गजब लग रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें छा गई हैं ..चलिए एक नजर डालते हैं भूमि की दिलकश तस्वीरों पर…

‘सलाम वेंकी’ के ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाईं अहाना कुमरा की Glamorous Photos

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सलाम वेंकी (Salaam Venky)’ के ट्रेलर रिलीज के साथ ही इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस अहाना कुमरा (Aahana Kumra) की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं, जिसमें वह ग्लैमर का तड़का लगाती नडर आ रही हैं.

READ More...  आयुष शर्मा ने तोड़ा सलमान खान के बर्थडे थीम का रूल, सोनाक्षी सिन्हा ने फिर घटाया वजन! फोटोज देख उड़ेंगे होश

दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाने के लिए बॉलीवुड कलाकारों से अक्षय कुमार ने की खास अपील

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्मों के बजट को बेहद सटीक तरीके से चलाने के लिए जाने जाते हैं. यदि वह फिल्म का निर्माण कर रहे हैं तो वह अपनी फीस कम करने का विकल्प भी चुनते हैं और फिल्म हिट होने पर इसके बदले लाभ लेते हैं. अक्षय ने अपने करियर में कई सफल फिल्में की हैं. वास्तव में, यह उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ थी जिसने महामारी के बाद बॉक्स-ऑफिस पर सूखे की अवधि को समाप्त किया और कई और फिल्मों की रिलीज होने की नई उम्मीदें दीं.

Song Of the Week: पाकिस्तानी सिंगर ने रच दिया इतिहास, 437 मिलियन व्यूज वाले ‘पसूरी’ का अर्थ पता है आपको?

कहते हैं संगीत की कोई सीमाएं नहीं होती हैं. संगीत बस कर्णप्रिय होना चाहिए फिर यह सरहदों को लांघ कर धूम मचा लेता है. इसके साथ ही गायक की आवाज में दम हो तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां का रहने वाला है. ऐसा ही एक उदाहरण पिछले दिनों देखने को मिला था, जब गाना ‘पसूरी’ (Pasoori) रिलीज हुआ था. इस गाने को जब पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी (Pakistani singer Ali Sethi) ने शाए गिल (Shae Gill) के साथ गाया था तो किसी ने सोचा नहीं था कि यह इतिहास रच देगा

Tags: Entertainment, Entertainment news.

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)