
कृति सेनन (Kriti Sanon) ने फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम करने के बाद एक शानदार स्पीच दी, जिसे हर किसी को सुनना चाहिए. एक्ट्रेस ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दूसरी ओर, महाभारत पर एक वेब सीरीज बनाने का ऐलान हुआ है. पढ़िए, आज की टॉप 5 पॉजीटिव खबरें-
कृति सेनन ने अपनी स्पीच से जीता दिल
कृति सेनन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे निर्देशक कबीर खान से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेती नजर आ रही हैं. इसके बाद, वे फिल्म फेयर के मंच पर नौजवान लड़के और लड़कियों को अपनी सफलता का मंत्र बताती हुई कहती हैं, ‘मैं उन लड़कों और लड़कियों से कहना चाहती हूं, जिनसे कहा जाता है कि बड़े सपने मत देखो, पूरे नहीं होते हैं. यह मायने नहीं रखता कि आपके माता-पिता कौन हैं, आपका सरनेम क्या है…’
सनी देओल ने की पापा धर्मेंद्र की तारीफ
सनी देओल ने एक इंटरव्यू मे कहा कि उनके पिता धर्मेंद्रे एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जो हर जॉनर की फिल्मों में सफल रहे हैं. सनी ने पिता को अपना सबसे बड़ा आइडल बताया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया. बता दें कि धर्मेंद्र ने फिल्मों में हर तरह के रोल निभाए हैं. सनी देओल अगली बार फिल्म ‘चुप’ में नजर आएंगे.
महाभारत पर बनेगी वेब सीरीज
महाभारत पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने एक वेब सीरीज बनाने का ऐलान किया है. मधु मंटेना इस सीरीज को बनाएंगे, जिन्होंने ‘उड़ता पंजाब’ और ‘गजनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. एक इवेंट में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने महाभारत पर बनने जा रही इस सीरीज की घोषणा की थी.
ऋतिक रोशन ने की ब्रह्मास्त्र की तारीफ
ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर फिल्म ब्रह्मास्त्र की खूबियों के बारे में बताया और फिल्म से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी. ऋतिक ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं फिर से ‘ब्रह्मास्त्र’ देखना चाहता हूं! फिल्म में ग्रेडिंग, बीजीएम, एक्शन, वीएफएक्स और साउंड डिजाइन जबरदस्त हैं. इसका भरपूर आनंद उठाया. मैं टीम को बधाई देता हूं!’
‘कॉफी विद करण 7’ के आखिरी एपिसोड में पहुंचेंगी गौरी खान
करण जौहर के ‘कॉफी विद करण 7’ में शाहरुख खान नजर नहीं आए, जिसकी भरपाई करने के लिए शो मेकर्स उनकी पत्नी गौरी खान को इसके आखिरी एपिसोड में बुला रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ अगले साल रिलीज होगी. वे इस फिल्म की रिलीज से पहले किसी इंटरव्यू में नजर नहीं आना चाहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment news., Kriti Sanon, Mahabharat
FIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 00:27 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)