
बॉलीवुड के पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma and Virat Kohli) अपनी बेटी वामिका के साथ सोमवार को मालदीव वेकेशन (Maldives vacation) से लौटे. अनुष्का, विराट और वामिका को दिन में कलिना एयरपोर्ट पर देखा गया और बाद में शाम को इस फैमिली को अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया. पैपराजी मानव मंगलानी ने विराट और अनुष्का का कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल से निकलते हुए वीडियो शेयर किया है. मुंबई में लैंड करने के कुछ ही घंटों बाद कपल का यूं अस्पताल के बाहर देखने का कारण फैंस को समझ नहीं आया. (पढ़ें पूरी खबर)
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को दुनिया से गए दो साल बीत गए हैं, लेकिन चांद-तारों की बात करने वाले बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर को भूलना आसान नहीं है. टीवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सुशांत को सिर्फ फैंस और फैमिली ही नहीं, बल्कि साथ काम कर चुके बॉलीवुड सेलेब्स भी बुरी तरह मिस करते हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तो पहली फिल्म ही सुशांत के साथ थी. एक्ट्रेस ने शूटिंग के दौरान सुशांत से काफी कुछ सीखा भी था, जिसे वह भुला नहीं पा रही हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) की मां श्रीमती दुर्गा देवेंद्रनाथ मिश्रा (Durga Devendernath Misra) का मंगलवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने ट्विटर पर इस खबर को शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा. सुधीर मिश्रा ने लिखा, “मेरी मां का कुछ घंटों पहले निधन हो गया है, मैंने और मेरी बहन ने उनका हाथ थामा हुआ था, जब उन्होंने दम तोड़ा. मैं अब अनाथ हो गया हूं.” (पढ़ें पूरी खबर)
रूमी खान (Rumi Khan) कुछ वक्त पहले ही टीवी शो ‘अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की कास्ट का हिस्सा बने हैं. वे कार से जब घर वापस जा रहे थे, तब एक अजीब दुर्घटना का शिकार हो गए. एक्टर को ड्राइविंग करते समय एहसास हुआ कि उनके ऊपर कुछ गिर रहा है. (पढ़ें पूरी खबर)
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) की शूटिंग के चलते हैदराबाद में हैं. एक्ट्रेस की सेहत बिड़ने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका हृदय गति बढ़ने के बाद अस्वस्थ महसूस कर रही थीं. उन्हें तुरंत उपचार के लिए हैदराबाद के अस्पताल ले जाया गया. (पढ़ें पूरी खबर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 22:40 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)