
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और ये जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है. बिग बी के ट्वीट के बाद उनकी उम्र को देखते हुए बीएमसी (BMC) किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. इसी के चलते अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के कुछ घंटो बाद बीएमसी की टीम अमिताभ के जुहू बंगलो जलसा पहुंची है. वहीं उनके फैंस की चिंता इस बात को लेकर भी बढ़ गई है कि आखिर अब उनके शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का क्या होगा. क्या कोई दूसरा होस्ट उन्हें रिप्लेस करेगा या फिर शो को बिग बी के ठीक होने तक रोका जाएगा. (पढ़ें पूरी खबर)
मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को हार्ट अटैक आने के बाद 15 दिन से अभी तक होश नहीं आ पाया है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में राजू श्रीवास्तव का इलाज जारी है. राजू अब भी कोमा मे हैं और डॉक्टर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें फिर से ठीक किया जा सके. ऐसे में अब खबर सामने आई है कि राजू श्रीवास्तव मस्तिष्क ठीक से काम करे, इसलिए उन्हें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज सुनाई जा रही है. एम्स अस्पताल के कार्डियोलॉजी और न्योरोलॉजी विभाग के डॉक्टर्स मिलकर कॉमेडियन-एक्टर की सेहत का ध्यान रख रहे हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
Jhalak Dikhla Jaa Season 10: सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ के अनाउंसमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है. यह शो पूरे 5 साल बाद वापसी कर रहा है, इस वजह से भी फैंस के बीच इसका जबरदस्त बज बना हुआ है. इस सीजन के जज माधुरी दीक्षित और करण जौहर होंगे. अब दर्शकों का पसंदीदा शो नए सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है, और प्रतियोगियों के प्रोमो सामने आ गए हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और मौनी रॉय (Mouni Roy) अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने पतियों के साथ शानदार पलों की तस्वीरें साझा करती नजर आती हैं. इन मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने अमीर पार्टनर से शादी की थी. इन टीवी एक्ट्रेस के पति अमीर घरानों से ताल्लुक रखते हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस समय अपनी पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पर अपने कमेंट की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्हें लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. यूट्यूब पर एक लाइव सेशन के दौरान, रणबीर ने आलिया को बॉडी शेम किया था, क्योंकि उन्होंने उनके बेबी बंप के बढ़ते वजन की वजह से मजाक उड़ाया था. (पढ़ें पूरी खबर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 00:42 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)