entertainment top 5 e0a495e0a4b0e0a4a3 e0a49ce0a58ce0a4b9e0a4b0 e0a4aae0a4b0 e0a4ade0a4a1e0a4bce0a495e0a580e0a482 e0a495e0a482e0a497e0a4a8
entertainment top 5 e0a495e0a4b0e0a4a3 e0a49ce0a58ce0a4b9e0a4b0 e0a4aae0a4b0 e0a4ade0a4a1e0a4bce0a495e0a580e0a482 e0a495e0a482e0a497e0a4a8 1

करण जौहर (Karan Johar) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच की तनातनी किसी के लिए नई बात नहीं है. कंगना ने करण जौहर पर उनके ही सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में उन पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. इसके बाद कई मौकों पर अभिनेत्री को खुलेआम फिल्म मेकर पर निशाना साधते देखा गया. अब एक बार फिर कंगना रनौत ने बिना करण जौहर का नाम लिए उन पर निशाना साधा है और इस बार वजह बनी है ‘हिंदी’ पर दिया फिल्म मेकर का बयान. (पढ़ें पूरी खबर)

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘गुड लक जेरी (Good Luck Jerry)’ के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं. इसी बीच उन्होंने बी4यू से एक खास बातचीत में बताया, ‘धड़क और गुंजन के दौरान, मुझे यह महसूस कराया गया है कि मुझे सब कुछ एक थाली में मिला है, और मुझे ऐसी चीजें मिली हैं जिसके मैं लायक नहीं हूं, जिसका मतलब है कि मैं तकनीकी रूप से बेकार हूं, और मुझे मेरे माता-पिता के काम के कारण अवसर मिल रहे हैं.’ (पढ़ें पूरी खबर)

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘गुड लक जेरी (Good Luck Jerry)’ के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं. इसी बीच उन्होंने बी4यू से एक खास बातचीत में बताया, ‘धड़क और गुंजन के दौरान, मुझे यह महसूस कराया गया है कि मुझे सब कुछ एक थाली में मिला है, और मुझे ऐसी चीजें मिली हैं जिसके मैं लायक नहीं हूं, जिसका मतलब है कि मैं तकनीकी रूप से बेकार हूं, और मुझे मेरे माता-पिता के काम के कारण अवसर मिल रहे हैं.’ (पढ़ें पूरी खबर)

READ More...  स्वरा भास्कर ने किया प्रोड्यूसर Karan Johar का बचाव, बोलीं- 'हत्यारे नहीं हैं करण'

Khatron Ke Khiladi 12: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच हो रहे हाई वोल्टेज ड्रामा की वजह से छाया हुआ है. शो पर आए दिन किसी न किसी के बीच झड़प देखने को मिल ही जाती है. अब शो में एक बार फिर रुबीना दिलैक का दूसरे कंटेस्टेंट के साथ झगड़ा हो गया है और वो और कोई नहीं, बल्कि मोहित मलिक हैं. इस एपिसोड का छोटा सा क्लिप मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर छा चुका है. (पढ़ें पूरी खबर)

आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की मच अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. वैसे भी दर्शकों के बीच आमिर खान की फिल्मों को लेकर खासा क्रेज है. हालांकि, बीते दिनों ट्विटर पर फिल्म को बायकॉट करने का ट्रेंड चल पड़ा था. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का वहिष्कार करने बारे में लिखा. जिस पर अब करीना कपूर खान ने प्रतिक्रिया दी है. करीना कपूर खान का कहना है कि, लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है. (पढ़ें पूरी खबर)

Tags: Entertainment, Entertainment news.

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)