entertainment top 5 e0a49ce0a4bfe0a482e0a4a6e0a497e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4a4e0a482e0a497 e0a486 e0a49ae0a581e0a495e0a580 e0a4a5e0a580e0a482
entertainment top 5 e0a49ce0a4bfe0a482e0a4a6e0a497e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4a4e0a482e0a497 e0a486 e0a49ae0a581e0a495e0a580 e0a4a5e0a580e0a482 1

Uorfi Javed Life: उर्फी जावेद आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं. अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से कई बार बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी उर्फी की चर्चा होती है. रणवीर सिंह तो उन्हें फैशन आइकन बता चुके हैं. उर्फी आज भले ही पॉपुलर हैं, लेकिन अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने काफी मुश्किल भरे हालात का सामना किया है. एक इंटरव्यू में उर्फी ने अपनी जिंदगी के कई राज से पर्दा उठाया. (पढ़ें पूरी खबर)

पंजाबी गीतकार और संगीतकार जानी जोहान (Jaani Johan) अन्य लोगों के साथ शनिवार शाम को एक सड़क हादसे के शिकार हो गए थे. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, उनकी एसयूवी नियंत्रण खो बैठी थी, जिसका बाद पंजाब के मोहाली में यह घटना घटी. उनकी एसयूवी की एक फोर्ड फिगो से टक्कर हो गई थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार तीन बार पलट गई. हालांकि, दोनों वाहनों के एयरबैग ने जान बचा ली. (पढ़ें पूरी खबर)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग शुरू कर दी है. बुधवार को, उन्हें अनुपम खेर (Anupam Kher) से एक प्यारा सा सरप्राइज मिला, जिन्होंने उन्हें सेट पर उनकी पसंदीदा डिश ‘कढ़ी चावल’ खिलाया. कंगना ने अपने प्रशंसकों को अपने लंच की एक झलक दिखाने के लिए एक वीडियो साझा किया. (पढ़ें पूरी खबर)

मनीष हरिप्रसाद द्वारा रचित, विजय मौर्य द्वारा निर्देशित और ओवलेट फिल्म्स द्वारा निर्मित, ‘क्रैश कोर्स (Crash Course)’ में अन्नू कपूर, भानु उदय, उदित अरोड़ा, प्रणय पचौरी, बिदिता बैग है. इसमें 8 नए चेहरे भी शामिल हैं- मोहित सोलकी, हृदय हारून, अनुष्का कोशिक, रिद्धि कुमार, भावेश बालचंदानी, आर्यन सिंह, हेतल गड़ा, अन्वेषा विज जो मुख्य भूमिकाओं में हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

READ More...  शादी की खबरों के बीच रकुल प्रीत सिंह ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, फोटो देख आप भी कहेंगे 'Beautiful'

‘Jaadugar’ Detail Review: द वायरल फीवर ने भारत की नया कॉन्टेंट पचाने की भूख को तेज़ी से भड़का दिया था. अमोल पालेकर के प्रौढ़ होते ही मिडिल क्लास पर फिल्में बनना बंद हो गयी थीं और स्टार पावर ने बॉक्स ऑफिस का इंजन चलाये रखा था. टेलीविज़न की शुरुआत से लेकर करीब दो दशकों तक मिडिल क्लास के बने सीरियल आ जाते थे तो अच्छा लगता था. फिर आया समय कांजीवरम की इस्त्रीबंद साड़ियों और पौने नौ सौ ग्राम मेकअप से पुती हुई गरीब स्त्रियों के एक दूसरे के पति से साथ प्रेम करने का दौर जिसमें कलाकार मेकअप के साथ ही सोते और जागते थे. (पढ़ें पूरी खबर)

Tags: Entertainment, Entertainment news.

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)