entertainment top 5 e0a4a1e0a4bee0a4afe0a4b0e0a587e0a495e0a58de0a49fe0a4b0 e0a485e0a4b5e0a4bfe0a4a8e0a4bee0a4b6 e0a4a6e0a4bee0a4b8 e0a497
entertainment top 5 e0a4a1e0a4bee0a4afe0a4b0e0a587e0a495e0a58de0a49fe0a4b0 e0a485e0a4b5e0a4bfe0a4a8e0a4bee0a4b6 e0a4a6e0a4bee0a4b8 e0a497 1

Entertainment Top-5: फिल्‍म ‘अनारकली ऑफ आरा’ के न‍िर्देशक अव‍िनाश दास (Avinash Das) को मुंबई में ग‍िरफ्तार कर लि‍या गया है. अवि‍नाश को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने मुंबई से ग‍िरफ्तार क‍िया है. अविनाश दास ने गृहमंत्री अमित शाह और IAS पूजा सिंघल की एक साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. दरअसल आईएएस पूजा स‍िंघल को करोड़ों के कैश के घपले के मामले में ED ने गिरफ्तार किया है. ऐसे में पूजा की तस्‍वीर गृहमंत्री के साथ शेयर करने के चलते निर्देशक अव‍िनाश दास को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है. (पढ़ें पूरी खबर)

बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल (Amisha Patel) के खिलाफ कोर्ट ने वॉरंट जारी किया है. अमीषा के खिलाफ ये वॉरंट मुरादाबाद की एसीजेएम-5 कोर्ट ने जारी किया है. कोर्ट द्वारा दी गई तारीख पर कोर्ट में मौजूद ना होने के चलते अमीषा पटेल के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया जा सकता है. जिसके अनुसार, अभिनेत्री को 20 अगस्त को एसीजेएम-5 कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए हैं. उन पर 11 लाख लेकर इवेंट में ना पहुंचने का आरोप है. मामला, 5 साल पुराना है, जिसे लेकर अभिनेत्री कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

‘भाबीजी घर पर हैं’ (bhabhiji ghar par hai) टीवी जगत के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है. सालों से यह कॉमेडी शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो का हर किरदार घर-घर में अपनी पहचान बना चुका है. खासकर ‘अंगूरी भाभी’ को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जाता है. ‘भाबीजी घर पर हैं’ में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) निभा रही हैं, जिन्हें लेकर एक चिंतित कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, शुभांगी अत्रे हाल ही में घायल हो गईं. अभिनेत्री को यह चोट खराब बेड की वजह से आई है. (पढ़ें पूरी खबर)

READ More...  Video: सुजैन खान का बॉयफ्रेंड अर्सलान संग दिखा स्टाइलिश अंदाज, हाथों में हाथ लिए पैपराजी को यूं दिए पोज

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) विनर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने महीनों बाद वरुण सूद (Varun Sood) के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर अब बड़ी बात कही है. दोनों के बीच ब्रेक-अप किन वजहों से हुआ इसको लेकर एक्ट्रेस ने खुलासा किया है. दिव्या अग्रवाल का कहना है कि वह वरुण सूद के साथ अपना भविष्य नहीं देख पा रही थीं जिस वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. (पढ़ें पूरी खबर)

Tags: Entertainment, Entertainment news.

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)