entertainment top 5 e0a4aee0a4b0e0a4bee0a4a0e0a580 e0a48fe0a495e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a495e0a4b2e0a58de0a4afe0a4bee0a4a3
entertainment top 5 e0a4aee0a4b0e0a4bee0a4a0e0a580 e0a48fe0a495e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a495e0a4b2e0a58de0a4afe0a4bee0a4a3 2

नई दिल्ली. मराठी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. टीवी सीरियल ‘तुझ्यात जिव रंगला’ फेम एक्ट्रेस कल्याणी कुरले जाधव (Kalyani Kurale Jadhav) का सड़क हासदे में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोल्हापुर सांगली हाईवे के पास एक डंपर की चपेट में आने से कल्याणी की मौके पर ही मौत हो गई. इस खबर के सामने आते ही फैंस शो में डूबे हुए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

अरबाज खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को कई दफा अपने बेटे के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया है. दोनों सितारों कि राहें भले अलग हो गई हों, पर वे साथ में मिलकर बेटे का ध्यान रख रहे हैं. कपल के बेटे विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. अरबाज खान ने एक चर्चा के दौरान बताया कि बतौर पैरेंट्स कौन बेटे अरहान खान के साथ सख्ती दिखाता है. (पढ़ें पूरी खबर)

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने कहा, ‘बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन मैंने अपनी शूटिंग के दिन पद्मिनी की शादी कर दी. वास्तव में, मैंने सबके सामने पेट दर्द का बहाना बनाया, ताकि वह भाग सके, शादी कर सके और वापस आ सके. मैंने उसे (पद्मिनी) भागने में मदद की. उस दिन, और जब तक वह वापस नहीं आई, मैंने अभिनय करना जारी नहीं रखा जैसे कि मेरे पेट में दर्द हो रहा है. यह कुछ ऐसा है जो आज तक किसी को पता नहीं चला है.’ (पढ़ें पूरी खबर)

श्रीदेवी (Sridevi) ने जब तक फिल्मों में काम किया, तब तक अपनी अदाकारी और खूबसूरती से लोगों का दिल जीता. श्रीदेवी की एक्टिंग, स्टाइल और डांस को देखकर तमाम लोग अभिनय को पेशा बनाने के लिए प्रेरित हुए थे. आदिल हुसैन (Adil Hussain) एक उम्दा एक्टर हैं, जो करोड़ों लोगों की तरह श्रीदेवी की एक्टिंग के कायल हैं. उन्होंने एक बातचीत के दौरान श्रीदेवी की शख्सियत और टैलेंट पर बात की. उनका कहना है कि वे ऐसी टैलेंटेड एक्ट्रेस थीं, जो ऑस्कर अपने नाम कर सकती थीं. (पढ़ें पूरी खबर)

READ More...  रेणुका शहाणे इंडस्ट्री के नए ट्रेंड को समझ नहीं पा रहीं, ऑडिशन में झेलना पड़ रहा रिजेक्शन!

बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ में व्यस्त हैं. इस फिल्म में फातिमा सना शेख इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी. फातिमा सना शेख ने हाल ही में मिर्गी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया. फातिमा सना शेख खुद भी इस बीमारी से पीड़ित हैं. नवंबर को मिर्गी जागरूकता माह के रूप में जाना जाता है. फातिमा सना शेख लोगों के बीच इसे संबोधित करने और उसी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

Tags: Entertainment, Entertainment news.

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)