entertainment top 5 e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a4aee0a4be e0a49ae0a58ce0a4a7e0a4b0e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4afe0a4bee0a482 e0a495e0a4bfe0a4af
entertainment top 5 e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a4aee0a4be e0a49ae0a58ce0a4a7e0a4b0e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4afe0a4bee0a482 e0a495e0a4bfe0a4af 1

Mahima Chaudhary Breast Cancer: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. यह हैरान करने वाला खुलासा एक वीडियो से हुआ है. इस वीडियो को महिमा (Mahima Choduhry) के दोस्त और एक्टर अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह कैंसर के पता चलने से लेकर इसके ट्रीटमेंट के दौरान होने वाले दर्द और इस पर जीत हासिल करने के बारे में बता रही हैं. ये सब बताने के दौरान महिमा इमोशनल भी होते हुए नजर आईं. उन्होंने ये भी बताया कि अनुपम की हेल्प और इनकरेजमेंट से वह ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीतने में सफल रही हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

Govinda On Krishna Abhishek apology: मनीष पॉल (Manish Paul) इन दिनों अपने चैट शो की वजह से सुर्खियों में हैं, क्योंकि उनके इस शो में सेलेब्स जब आते हैं, दिल खोलकर अपनी बात रखते हैं. हाल ही में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) इस चैट शो में नजर आए थे. उनके साथ एक बातचीत के दौरान कृष्णा ने मामा गोविंद (Govinda) को लेकर अपनी भावनाओं के बारे में खुलकर बात की थी. कृष्णा ने मनीष को बताया था कि जब भी वह किसी इंटरव्यू में इस मामले में बात करते हैं, तो उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर या काटकर पेश किया जाता है, जिससे स्थिति बिगड़ जाती है. (पढ़ें पूरी खबर)

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली है. फिल्म अब तक 246 करोड़ का कारोबार कर चुकी है. फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ. कुछ लोग फिल्म के पक्ष में तो कुछ लोगों ने विरोध में स्टेटमेंट दिया. अब लीजेंड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने भी फिल्म को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. (पढ़ें पूरी खबर)

READ More...  इस मशहूर एक्ट्रेस से दूर भागते थे अक्षय कुमार? रवीना टंडन ने कहा था- 'वे उन्हें सह नहीं पाते थे'

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस के लिए खुशखबरी है कि किंग खान कोविड से पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं. कोविड रिकवरी के बाद शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को-एक्ट्रेस नयनतारा (Natanthara) और डायरेक्टर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) की शादी में शरीक हुए. बॉलीवुड के किंग खान नयनतारा की जिंदगी के खास मौके पर जाने के लिए खास अंदाज में तैयार हुए. शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर किया है तो वहीं डायरेक्टर एटली ने भी एक्टर संग तस्वीर शेयर की है. (पढ़ें पूरी खबर)

विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और राधिका आप्टे के अभिनय से सजी फिल्म ‘फॉरेंसिक’ (Forensic) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस क्राइम थ्रिलर में विक्रांत मैसी जॉनी नाम के फॉरेंसिक एक्सपर्ट का रोल प्ले कर रहे हैं और राधिका आप्टे इंस्पेक्टर मेघा के रोल में नजर आ रही हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

Tags: Entertainment, Entertainment news.

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)