
Entertainment TOP-5: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इंडस्ट्री के उन गिने-चुने स्टार्स में से एक हैं, जो अब तक सोशल मीडिया से दूर हैं. इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अब तक सैफ अली खान की ऑफिशियल आईडी नहीं है. जबकि दूसरी तरफ उनकी बेगम यानी बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ की बहनें सबा अली खान, सोहा अली खान, बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम सहित उनका पूरा परिवार सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं.इस बीच सैफ अली खान ने खुद ही उस वजह का खुलासा कर दिया है, जिसके चलते वह अब तक सोशल मीडिया पर क्यों नहीं हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने कुछ ही सालों में एक लंबी फैन फॉलोइंग खड़ी कर ली है. पलक तिवारी को डांस का काफी शौक है. इसके वीडियो भी पलक अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में हार्डी संधू के गाने बिजली-बिजली में पलक डांस करती नजर आईं थी. इस गाने के यूट्यूब पर 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
फेमस फैमिली कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 12 सालों से भी ज्यादा समय से दर्शकों के बीच छाया हुआ है. शो में कई एक्टर आए और कई गए, लेकिन इन सबके बाद भी गोकुलधाम सोसाइटी का हर सदस्य दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बनाए हुए है. इन्हीं में शामिल हैं, निधि भानुशाली, जो शो में बतौर सोनू बनकर आई थीं. निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) शो की तीसरी सोनू थीं, लेकिन इसके बाद भी वह दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रहीं. अब भले ही वह शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग बेहद तगड़ी है. (पढ़ें पूरी खबर)
‘Drishyam 2’ trailer launch Photos: फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में पूरी स्टार कास्ट एक साथ नजर आई, वहीं अजय देवगन और तब्बू को एक साथ देख फैंस काफी एक्साइटेड हुए. वैसे तो अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी तो बहुत पहले से ही दर्शकों की पहली पसंद रही है. (पढ़ें पूरी खबर)
फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की दूसरी बेटी खुशी कपूर भी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर पहले ही बॉलीवुड में अपना सफर शुरू कर चुकी हैं. कुछ ही सालों में जाह्नवी कपूर ने काफी पहचान भी हासिल कर ली है. (पढ़ें पूरी खबर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 00:17 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)