epf e0a485e0a495e0a4bee0a489e0a482e0a49f e0a4aee0a587e0a482 kyc e0a495e0a58b e0a495e0a4b0e0a587e0a482 e0a485e0a4aae0a4a1e0a587e0a49f
epf e0a485e0a495e0a4bee0a489e0a482e0a49f e0a4aee0a587e0a482 kyc e0a495e0a58b e0a495e0a4b0e0a587e0a482 e0a485e0a4aae0a4a1e0a587e0a49f 1

नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सब्सक्राइबर्स को कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में नो योर कस्टमर (Know Your Customer- KYC) अपडेट करने की अनुमति दी है. सब्सक्राइबर्स ईपीएफओ की ऑनलाइन पोर्टल epfindia.gov.in के जरिए केवाईसी (KYC) अपडेट कर सकते हैं. अगर आपका ईपीएफ (EPF) अकाउंट केवाईसी कम्पलायंट नहीं है तो EPFO सब्सक्राइबर्स के क्लेम रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर सकता है. आप घर बैठे अपनी केवाइसी (KYC) जानकारी को UAN (यूनिवर्सल एकाउंट नंबर) EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) पोर्टल के जरिए अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको यूएएन की जरूरत होगी.

केवाइसी अपडेट है तो पैसे ट्रांसफर या निकासी में दिक्कत नहीं होती. केवाईसी अपडेट न होने की स्थिति में क्लेम रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाएंगे. अगर आपने केवाइसी डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं करा रखे हैं तो EPF सदस्य को कोई SMS अलर्ट नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें: EPFO पेंशन को लेकर बड़ी खबर! सरकार ने पेंशन बढ़ाने के प्रस्ताव को किया खारिज, संसदीय समिति ने मांगा स्पष्टीकरण

केवाइसी को ऑनलाइन कैसे करें अपडेट
स्टेप 1: सबसे पहले EPFO मेंबर पोर्टल पर जाना होगा.
स्टेप 2: अब आपको अपना 12 अंकों का UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग-इन करना है.
स्टेप 3: लॉग-इन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जिसमें आपको Manage लिखा हुआ दिखाई देगा.
स्टेप 4: यहां से ‘KYC’ विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 5: एक नया पेज खुलेगा जिसमें विभिन्न डॉक्यूमेंट्स टाइप की लिस्ट मौजूद होंगे. डॉक्यूमेंट नंबर, डॉक्यूटमेंट के अनुसार नाम और अन्य डिटेल्स जैसे बैंक डिटेल्स के मामले में IFSC और पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस के मामले में एक्सपायरी डेट भरें.
स्टेप 6: अब ‘save’ पर क्लिक करें.
स्टेप 7: ‘KYC Pending for Approval’ कॉलम में केवाईसी डॉक्यूमेंट का स्टेट दिखेगा.
स्टेप 8: नियोक्ता की ओर से डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई होने के बाद ‘Digitally Approved KYC’ स्टेट नजर आएगा. साथ ही, आपके रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा.

READ More...  जेफरीज के क्रिस वुड के इक्विटी पोर्टफोलियो में बदलाव, HDFC बार, नए शेयर की एंट्री

ये भी पढ़ें: आसानी से नहीं मिलेगा मोबाइल SIM! सरकार सख्‍त कर रही है नियम, इन दस्‍तावेजों पर आप नहीं ले पाएंगे सिम कार्ड

केवाईसी के लिए ये डाक्यूमेंट्स आएंगे काम
केवाईसी अपडेट के लिए आधार नंबर (Aadhaar Number), पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN), बैंक अकाउंट नंबर, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि काम आएंगे.

खाते में आने लगा ब्याज का पैसा
बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने खाताधरकों के अकाउंट में ब्याज डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ईपीएफओ ने 31 अक्टूबर को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. संगठन ने एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ब्याज ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही लाभार्थियों के खाते में पैसा पहुंच जाएगा. इसके अलावा ईपीएफओ ने ये भी कहा कि ब्याज में किसी को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा.

Tags: Benefits of PF, Epfo, EPFO account, EPFO subscribers

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)