
नई दिल्ली. अप्रैल 2022 में 922,752 नए लोगों को संगठित क्षेत्र में काम मिला है. हालांकि, यह संख्या मार्च 2022 से कम है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा 20 जून को जारी पे-रोल आंकड़ों से यह पता चला है. मार्च 2022 में 968,163 नए सब्सक्राइबर्स ईपीएफओ से जुड़े थे. इस तरह अप्रैल में मार्च के मुकाबले 45,000 कम लोग जुड़े हैं. फरवरी में ईपीएफओ के साथ जुड़ने वाले सब्सक्राइबर्स की संख्या 886,836 थी तो जनवरी 2022 में यह आंकड़ा 937,610 था.
सोमवार को ईपीएफओ द्वारा जारी प्रोविजनल पे-रोल डाटा से पता चलता है कि ईपीएफओ के साथ नए जुड़ने वाले 494,490 सब्सक्राइबर्स की आयु 18-25 वर्ष के बीच है. वहीं 35 वर्ष की आयु के नए जुड़ने वाले सब्सक्राबर्स की संख्या 169,597 है. हालांकि मार्च के मुकाबले अप्रैल में ईपीएफओ के साथ जुड़ने वाले नए सब्सक्राइबर्स की संख्या थोड़ी कम है, लेकिन ईपीएफओ का कहना है कि नेट पे-रोल एडिशन में अच्छा इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें- काम की बात : कैसे सुरक्षित रखें अपने ऑनलाइन अकाउंट्स और फाइनेंशियल डेटा?
17.07 लाख वर्कर्स ईपीएफओ के साथ जुड़े
ईपीएफओ के डाटा से पता चलता है कि अप्रैल 2022 में 17.07 लाख वर्कर्स ईपीएफओ के साथ जुड़े वहीं मार्च 2022 में यह संख्या 15.32 लाख थी. वहीं कुल पे-रोल में सालाना आधार पर अप्रैल 2021 के मुकाबले 4.32 फीसदी की बढोतरी हुई है. राज्यवार देखें तो महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडू, हरियाणा, गुजरात और दिल्ली में अप्रैल 2022 में करीब 11.6 लाख लोगों को रोजगार मिला.
महिलाओं की संख्या बढ़ी
अप्रैल 2022 में ईपीएफओ से जुड़ने वाली महिला कर्मचारियों की संख्या इस अवधि में जुड़ने वाले कुल सब्सक्राइबर्स का 21.38 फीसदी रही. अप्रैल में मार्च के मुकाबले महिला सब्सक्राइबर्स की संख्या में 17,187 की बढ़ोतरी हुई.
ईपीएफओ ने तेजी से किया है सेवाओं का डिजिलीकरण
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सब्सक्राइबर्स को सुविधाएं देने के लिए कई कदम उठाए हैं. हाल के वर्षों में EPFO अपनी लगभग सभी सेवाओं का डिजिटलीकरण कर दिया है. अब सब्सक्राइबर्स ने केवल ऑनलाइन ई-नॉमिनेशन कर सकते हैं बल्कि नया यूएएन (UAN) नंबर भी घर बैठे ही ऑनलाइन ही बना सकते हैं. इसी तरह ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) का बैलेंस चेक करने के लिए भी यूजर्स को अब ऑफिस के धक्के खाने नहीं होते हैं. ईपीएफओ केवाईसी को भी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Epfo, EPFO subscribers
FIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 22:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)