
ईशा गुप्ता का जन्म 28 नवम्बर 1985 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता एयरफोर्स अफसर थे. उनका बचपन दिल्ली, देहरादून और हैदराबाद में बीता है. (फोटो साभार: ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम)

मास कम्यूनिकेशन की डिग्री लेने के बाद ईशा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. 2007 में ईशा ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था और तीसरे नम्बर पर रही थीं. (फोटो साभार: ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम)

2007 में ही ईशा ने मिस इंडिया इंटरनेशनल में भाग लिया और टाइटल जीता. इसके बाद वे मॉडलिंग की दुनिया में छा गईं और किंगफिशर कैलेंडर का भी हिस्सा बनीं. (फोटो साभार: ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम)

2012 में महेश भट्ट की फिल्म ‘जन्नत 2’ से ईशा ने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इमरान हाशमी के अपॉजिट ईशा ने फिल्म में अपना बोल्ड अंदाज दिखाया था. (फोटो साभार: ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम)

2013 में वह फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ और 2014 में वे फिल्म ‘हमशक्ल’ में नजर आईं. इन फिल्मों में भी ईशा ग्लैम अंदाज दिखा और उन्हें बोल्ड एक्ट्रेसेज में शुमार किया जाने लगा. (फोटो साभार: ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम)

ईशा ने ‘कमांडो 2’, ‘टोटल धमाल’ जैसी फिल्मों से कुछ नए किरदार ट्राय करने की कोशिश की. दर्शकों को उनका ग्लैमरस लुक ही पसंद आता है. वे वेब सीरीज ‘आश्रम’ में उन्होंने अपने किरदार से सभी को चौंका दिया था. (फोटो साभार: ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम)

ईशा अक्सर इंस्टाग्राम पर बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं. फोटोज में उनका अंदाज फैंस को खासा पसंद आता है. (फोटो साभार: ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम)

ईशा अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क हैं. वे योगा और एक्सरसाइज से जुड़े फोटोज शेयर करती हैं. (फोटो साभार: ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Esha gupta, Happy birthday
FIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 06:10 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)