
फिलहाल कंपनी लाइटईयर जीरा की फिलहाल 1 हजार यूनिट बनाएगी और इसके बाद इसके कम लागत वाले लाईटईयर 2 वर्जन पर काम किया जाएगा. लाइट ईयर जीरों को फिलहाल 2.5 लाख यूरो (करीब 1.99 करोड़ रुपये) में कंपनी वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है. कंपनी के पीआर और कम्यूनकेशंस हैड राहेल रिचर्डसन के अनुसार लाइटईयर का प्रोडक्शन सीमित रखा जाएगा और इसे केवल यूरोपीन यूनियन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड में बेचा जाएगा.
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)