पवन सिंह के तलाक़ पर Ex-Girlfriend अक्षरा सिंह का तंज “अब किसका घर जलाओगे?”
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का तलाक़ होने के कागार पर है और पवन की एक्स-गर्लफ्रेंड और भोजपुरी की खूबसूरत एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने अपने गाने और इंस्टाग्राम एकाउंट्स के जरिये पवन सिंह पर जोरदार तंज कसा है।

अक्षरा ने अपने गाने के जरिये पवन पर कटाक्ष करते हुए बोलीं- अब किसका घर जलाओगे?
Read More: भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीवी ने छोड़ा(Pawan Singh Divorce), पहली बीवी ने की थी आत्महत्या
पवन सिंह के Ex-Girlfriend Akshara Singh के यूट्यूब चैनल पर एक नया गाना रिलीज हुआ। इस गाने के बोल हैं अब किसका घर जलाओगे। गाने को अक्षरा और कई अन्य कलाकारों के साथ फिल्माया गया है। गाने को आवाज भी अक्षरा ने ही दी है। इस गाने के बोल ऋषि ग्वाला के हैं और संगीत अविनाश झा घुंघरू ने दिया है
पवन सिंह पर अक्षरा का तंज

बता दें की पवन और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का तलाक़ होने वाला है और यह खबर मिडिया में जोर पकड़ी हुई है।
ज्योति सिंह ने लगाया प्रताड़ित का आरोप
ज्योति ने पवन पे आरोप लगाया है की वो उनके साथ मार-पीट करते हैं और प्रताड़ित करते हैं। ज्योति सिंह की मानें तो पवन ने उन्हें दो बार अपने बच्चे का गर्भपात(एबॉर्शन) कराने के लिए मजबूर किया था। ज्योति के साथ पवन की यह दूसरी शादी थी।
पहली पत्नी नीलम ने की थी आत्महत्या

पहली पत्नी ने नीलम सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसकी वजह अभी तक साफ़ नहीं है।
सऊदी में Free नौकरी पाने के लिए विजिट करें
जिनको नहीं पता है उनको की पवन ने मार्च 2018 में ज्योति सिंह से शादी की थी। यह उनकी दूसरी शा
दी है। वहीं उनकी पहली पत्नी नीलम सिंह ने शादी के छह साल बाद आत्महत्या कर ली थी ।

पवन और नीलम ने 2014 में एक निजी समारोह में अपने परिवार और दोस्तों के बीच शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे।
लम्बे समय तक चला था अक्षरा-पवन का प्रेम विवाद
नीलम सिंह की मृत्यु के बाद पवन और अक्षरा काफी प्यार भरे रिलेशन में थे जिसका अंत काफी छीछालेदर के साथ हुआ था जिसमे अक्षरा और पवन ने एक दूसरे पे गंभीर आरोप लगाए थे और अब जब हवा पवन के विपरीत चल रही है, अक्षरा को मौका मिल गया हैं पवन पर तंज करने का।
पहली तलाक़ के तारीख कोर्ट पर नहीं पहुंचे पवन सिंह
तलाक पर सुनवाई की अगली तारीख 28 मई को है, पिछली तारीख पर ज्योति सिंह कोर्ट में मौजूद थीं लेकिन पवन नहीं पहुंचे जिस वजह से अगली तारीख देनी पड़ी।