नोएडा. उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक छोटे से गांव सीना के शिवम मावी (Shivam Mavi) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटक लिए. ये भी जनवरी है और तब भी जनवरी ही थी, जब शिवम मावी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर में तीन मेडन के साथ महज 6 रन देकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. वर्ल्ड कप 2018 के सभी मैचों में शिवम मावी ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीद लिया.
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शिवम मावी के इस शानदार प्रदर्शन में कोच फूलचंद शर्मा की कड़ी मेहनत और सख्त अनुशासन की भी अहम भूमिका है. News18 Hindi से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कोच फूलचंद शर्मा ने बताया कि शिवम बहुत ही अनुशासित, शांत और गंभीर खिलाड़ी हैं. उन्होंने बताया कि अपने क्रिकेट करियर में अब तक शिवम मावी दो बार बहुत ज्यादा मायूस हुए थे. पहली बार जब दिल्ली से अंडर-14 खेले और सबसे ज्यादा विकेट लिए. फिर अगले साल उसे दिल्ली के अंडर-16 के कैंप में भी नहीं डाला गया. तब शिवम बहुत निराश हो गए थे. इसके बाद मैंने उसे दिल्ली से नहीं खिलाने का फैसला किया और उसे यूपी से खिलाना शुरू कर दिया.
आपके शहर से (नोएडा)
‘दूसरे आईपीएल से ठीक पहले हो गए थे बहुत मायूस’
कोच फूलचंद शर्मा ने बताया कि दूसरी जब उसके करियर के दूसरे आईपीएल से पहले इंजर्ड हुए तो बहुत इमोशनल हो गए थे. उन्हें इंजुरी से रिकवर होने में पूरा एक साल लग गया. उस साल उनका पूरा आईपीएल छूट गया. वो बाहर ही बैठे रहे. यहां शिवम मावी के कोच केकेआर को धन्यवाद देना भी नहीं भूले. उन्होंने कहा कि केकेआर टीम ने शिवम पर भरोसा जताया और उनको अगले साल फिर टीम में लिया. दोनों ही बार मैंने शिवम को एक ही बात बोली थी कि अपने गेम पर फोकस रखो, निराशा को किनारे करो और दोगुने जोश के साथ अपने टारगेट की तरफ बढ़ो.

भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी ने डेब्यू मैच में 4 विकेट अपने नाम किए. (AP)
‘अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में नहीं हुआ था सेलेक्शन’
इंडियन पेसर शिवम मावी के कोच शर्मा ने बताया कि जब अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम बन रही थी, तब 15 प्लेयर्स का सेलेक्शन हो चुका था. इसी दौरान इंग्लैंड की टीम मुंबई आई हुई थी. वहीं, 30 अंडर 19 प्लेयर्स का कैंप था, जिसमें से राहुल द्रविड़ ने 15 का सेलेक्शन कर लिया था. तब शिवम का मेरे पास फोन कॉल आया और उसने कहा कि टीम तो बन चुकी है और उसमें मेरा नाम आया नहीं. मजेदार बात ये थी कि अगले दिन इंग्लैंड की टीम के साथ प्रैक्टिस मैच होना था.
फिर कैसे शिवम पहुंच गए अंडर 19 टीम में?
मैंने शिवम से कहा कि कल इंग्लैंड के साथ प्रैक्टिस मैच में अच्छा प्रदर्शन करो. अगर राहुल द्रविड़ उस मैच को देखेंगे तो आपका सेलेक्शन 100 फीसदी होगा. उस मैच में शिवम मावी ने 10 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटक लिए. उसके बाद 9वें विकेट की पार्टनरशिप में नाबाद 25 रन भी बनाए और मैच जीत गए. नतीजा ये निकला कि जैसे ही शिवम ग्राउंड से बाहर आए तो राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘यू आर सेलेक्टेड.’ उसके बाद शिवम ने बहुत ही इमोशनल होकर मुझे फोन किया कि मेरा नाम टीम में आ गया है.
शिवम मावी के लिए कोच शर्मा का बड़ा संदेश
कोच शर्मा ने बताया कि शिवम मावी के पिता पंकज मावी अब तक सिर्फ तीन बार मेरे से मिले हैं. पहली बार उन्होंने 11 साल की उम्र में शिवम का हाथ मेरे हाथ में देते हुए कहा कि मैं अपना बच्चा आप को सौंप के जा रहा हूं. दूसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद एकेडमी आए और तीसरी बार जब अभी उसका सेलेक्शन वर्ल्ड कप के लिए हुआ तब आए. बातचीत के दौरान कोच फूलचंद शर्मा ने शिवम को बड़ा संदेश देते हुए कहा कि उसे लंबा खेलना है, लिहाजा उसे चोटों से बचकर रहना होगा. उसे अपनी फिटनेस पर लगातार काम करते रहना होगा. अपने शेड्यूल का सख्ती से पालन करना होगा.
किसान परिवार से आते हैं इंडियन पेसर शिवम
शिवम मावी 1998 में मवाना के सीना गांव के किसान परिवार से हैं. उनके पिता पंकज मावी नोएडा विकास प्राधिकरण में कांट्रेक्टर हैं. उनके पिता शिवम को पांच साल की उम्र में पढ़ाई के लिए नोएडा ले आए थे. शिवम दायें हाथ के तेज गेंदबाज होने के साथ शानदार बल्लेबाज भी हैं. नोएडा में उनकी माता कविता और बड़ी बहन शालू मावी हैं. 145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ऊपर की गेंदबाजी करने वाला ये गेंदबाज चोंटों से काफी जूझता रहा है. श्रीलंका के खिलाफ पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में भी उन्हें मामूली चोट लगी थी, जिससे उबरने के बाद किए 2 ओवर में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Cricket news, India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Shivam mavi, Sports news, Team india, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 08:43 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)