
रोहिणी स्वामी
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के बाद अब गोवा में राजनीति हलचल देखने को मिल रही है. विधानसभा चुनाव के मात्र 5 महीने के अंदर ही गोवा कांग्रेस (Goa Congress Crisis) को अपने विधायकों को बचाने के लिए जोर अजमाइश करनी पड़ रही है. माना जा रहा है कि पार्टी के कई विधायक सत्तारूढ़ दल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस राजनीतिक गर्माहट के लिए कांग्रेस ने अपने ही दो विधायकों को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस का कहना है कि माइकल बोबो और दिगंबर कामत ने बीजेपी के साथ मिलकर यह साजिश रची है.
इस बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी गोवा के प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने आरोप लगाया कि भाजपा महाराष्ट्र की तरह गोवा कांग्रेस के दो तिहाई विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश में लगी थी. गुंडू राव ने भाजपा की इस कोशिश को ‘फ्लॉप ऑपरेशन कमल’ कहा है.
गोवा में बुरी तरह से फेल हो गई भाजपा
दिनेश गुंडू राव ने News18 से बात करते हुए कहा कि हमें मालूम है कि हमारे कौन वफादार है और कौन दल बदलू भाजाप ने एक बार फिर से कोशिश की लेकिन वह यहां बुरी तरह से फेल रही. राव ने कहा कि विशेष तौर पर बताया कि आखिर कैसे दिगंबर काम औक माइकल लोबो कांग्रेस के भीतर विद्रोह का नेतृत्व कर रहे थे और अन्य विधायकों को दलबदल के लिए मनाने की कोशिश में लगे हुए थे.
विधायकों को दिया गया मंत्रालय का लालच
राव ने आरोप लगाया कि कई विधायकों को भारी दबाव में रखा गया. उन्होंने News18 से पुष्टि की कि कांग्रेस के पास 7 विधायक हैं जबकि चार अन्य – माइकल लोबो, दलीला लोबो, दिगंबर कामत और केदार नाइक – अब पार्टी के साथ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह काफी शर्म की बात है कि भाजपा धनबल और मंत्रालयों का इस्तेमाल लालच देने के लिए कर रही है.
राव ने इसे कांग्रेस को हराने की भाजपा की नाकाम कोशिश करार देते हुए कहा कि भाजपा तब तक नहीं रुकेगी जब तक कि वो कांग्रेस का अंत नहीं देख लेती. “उनका एक सूत्री एजेंडा कांग्रेस को खत्म करना है.
भाजपा विपक्ष मुक्त देश बनाना चाहती है
राव ने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी या फिर किसी अन्य विपक्षी दल के साथ ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि उनकी लड़ाई सिर्फ कांग्रेस के साथ है. राव ने कहा कि भाजपा एक विपक्ष मुक्त देश या फिर विपक्ष मुक्त गोवा की कोशिश में लगी हुई है लेकिन उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि कांग्रेस अभी भी एक मजबूत पार्टी है.
राव ने कहा कि देश में कांग्रेस के अतिरिक्त एक दूसरी मजूबत विपक्षी पार्टी बनाने में 20 साल लगेंगे और इसीलिए भाजपा की लड़ाई सिर्फ कांग्रेस के साथ है और वह विपक्ष को खत्म करने का मौका तलाश रहे हैं. बीजेपी का ऑपरेशन कमल पूरी तरह से फेल हो गया. उन्होंने कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.
ऐसे बन जाता गोवा एक विपक्ष मुक्त राज्य
दिनेश गुंडू राव ने समझाया कि भाजपा महाराष्ट्र की तरह गोवा में दो तिहाई से विभाजित करके अपनी संख्या बल को 25 से बढ़ाकर 33 करने योजना बनाई थी. अगर भाजपा अपने मिशन में कामयाब हो जाती तो उसकी विधानसभा में संख्या बल 40 में 33 हो जाती और गोवा एक विपक्ष मुक्त राज्य बन जाता.
राव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों के पास जो भाजपा नेता पहुंचे थे उन्होंने विधायकों को न सिर्फ आर्थिक लाभ देने की बात कही बल्कि उन सभी विधायकों को प्रवर्तन निदेशालय और आईटी विभाग द्वारा छापेमारी की धमकी भी दी गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 21:19 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)