exclusive e0a4aae0a4a4e0a58de0a4a8e0a580 e0a495e0a587 e0a4a8e0a4bfe0a4a7e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a49ce0a4ac e0a4ace0a587
exclusive e0a4aae0a4a4e0a58de0a4a8e0a580 e0a495e0a587 e0a4a8e0a4bfe0a4a7e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a49ce0a4ac e0a4ace0a587 1

बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव (Rahul Dev), इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से हैं, जो लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. लेकिन, अपने काम के जरिए वह ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी खास पहचान बना चुके हैं. अब जल्दी ही राहुल देव की कन्नड़ फिल्म ‘कब्जा’ रिलीज होने वाली है, जिसमें वह श्रिया सरन, किच्चा सुदीप और उपेंद्र जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. इस बीच, राहुल देव ने News18 के साथ खास बातचीत की और अपने फिल्मी सफर और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के खुलकर जवाब दिए.

राहुल देव ने वैसे तो हर तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन एक विलेन बनकर उन्होंने दर्शकों के दिलों पर जो छाप छोड़ी है, वह आज भी कायम है. राहुल ने अपनी पर्सनल लाइफ में कई चुनौतियों का सामना किया है, जिस पर उन्होंने खुलकर बात की. 2009 में उनकी पत्नी रीना देव का कैंसर के चलते निधन हो गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे की परवरिश के लिए कठोर कदम उठाया और मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गए.

मुंबई से दिल्ली शिफ्ट होने के अपने फैसले और वापसी पर बात करते हुए राहुल देव कहते हैं- ‘जब रीना की डेथ हुई, वह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था. बेटे की परवरिश करना था, समझ नहीं आ रहा था कैसे क्या होगा. तभी मैंने दिल्ली शिफ्ट होने का फैसला लिया. वहां बिजनेस पर फोकस किया. जिम भी खोले. कुछ समय रहा, लेकिन फिर मेरे गुरु ने मुझे सलाह दी कि मैं एक्टिंग के लिए बना हूं. तभी मैंने मुंबई वापसी का फैसला लिया. एक्टिंग की दुनिया में वापसी के लिए मैंने बिग बॉस का सहारा लिया.’

READ More...  बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई 'थैंक गॉड', तीसरे ही दिन आई कलेक्शन में भारी गिरावट

राहुल देव बिग बॉस 10 में नजर आए थे, सीजन में अपने व्यवहार के बारे में बात करते हुए वह कहते हैं- ‘शो में मैं जो रियल लाइफ में हूं, आपको उसी की झलक देखने को मिली. मैंने भले ही ऑनस्क्रीन निगेटिव किरदार निभाए हैं, लेकिन मैं उन किरदारों से बेहद अलग हूं. शो में जाने के लिए मैंने सिर्फ इसलिए हां की क्योंकि, शो बहुत फेमस है. वापसी के लिए इससे अच्छा प्लेटफॉर्म औॅर कुछ नहीं हो सकता था.’

इसके साथ ही राहुल देव ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की अपनी ख्वाहिश का भी खुलासा किया. राहुल कहते हैं- ‘मैंने अपने करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन अमिताभ बच्चन जी के साथ काम करना आज भी एक सपना है. वह इस उम्र में भी इतने एक्टिव हैं, सेट पर पहुंचने वाले सबसे पहले व्यक्ति होते हैं. काम को लेकर उनकी गंभीरता, मुझे बहुत प्रभावित करती है.’

इसके साथ ही राहुल ने शाहरुख खान की भी जमकर तारीफ की. राहुल कहते हैं, ‘शाहरुख एक कंप्लीट पैकेज हैं, आप उनसे कहीं भी बुलवा लीजिए, किसी भी टॉपिक पर बुलवा लीजिए, वे एक ब्रिलिएंट इंसान हैं. चाहे आप उन्हें टेड टॉक्स में देख लीजिए या फिर फिल्म फेयर में. वह हर जगह कमाल करते हैं. आप उनसे किसी भी टॉपिक पर बात कर लीजिए, उन्हें कोई तैयारी करने की जरूरत नहीं है. आप उन्हें ऐसा नहीं कह सकते कि कोई अगूंठा छाप एक्टर हैं.’

राहुल ने अपनी फिटनेस सीक्रेट के बारे में बात की और कहा- ‘ह्युमन बॉडी मुझे बहुत अमेजिंग लगती है. जिस तरह से एक इंसान अपने शरीर को बदल सकता है, वह बेहद खूबसूरत है. अगर आपको शरीर बनाना है तो सभी को वहीं जाना पड़ेगा, जहां हम जाते हैं. शुरुआत में आलस आता है, कि कौन उठे, कैसे जाए. लेकिन, कहते हैं तीन हफ्ते में किसी भी चीज की आदत बन जाती है. तो अगर आप शराब पीएंगे तो उसकी भी तीन हफ्तों में उसकी भी आदत बन जाएगी. तो इसकी भी जरूर बन जाती है.’

READ More...  मौनी रॉय ने कुछ इस अंदाज में उठाया मॉनसून का लुत्फ, बारिश में भींगते शेयर कीं PICS

Tags: Entertainment, Entertainment news.

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)