exclusive e0a4abe0a4bfe0a4b2e0a58de0a4ae e0a49ce0a4b9e0a4bee0a482 e0a49ae0a4bee0a4b0 e0a4afe0a4bee0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4a6e0a580
exclusive e0a4abe0a4bfe0a4b2e0a58de0a4ae e0a49ce0a4b9e0a4bee0a482 e0a49ae0a4bee0a4b0 e0a4afe0a4bee0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4a6e0a580 1

Jahan Chaar Yaar: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker), शिखा तलसानिया (Shikha Talsania) और पूजा चोपड़ा (Pooja Chopra) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जहां चार यार’ को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. जिसमें स्वरा भास्कर एक अलग अवतार में नजर आने वाली हैं. हाल ही मे ‘जहां चार यार’ की पूरी टीम ने News18 से खास बातचीत की और इस फिल्म की कहानी, किरदार और अन्य मुद्दों पर चर्चा की. ‘जहां चार यार’ को लेकर स्वरा, शिखा, पूजा चोपड़ा और निर्देशक विनोद चोपड़ा का क्या कहना था, चलिए आपको बताते हैं-

फिल्म के कॉन्सेप्ट पर चर्चा करते हुए फिल्म के डायरेक्टर और राइटर कमल पांडे ने बताया कि कैसे स्वरा, शिखा और पूजा इस फिल्म का हिस्सा बनीं. ‘आंटियां कैसे घूमने निकल गईं?’ के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- ‘इन लोगों ने ये फिल्म नहीं चुनी, बल्कि इन्हें धोखे से ले जाया गया. जब ये धोखे से इस जर्नी पर पहुंचीं, इन्हें पता चला कि इन्होंने अपनी जिंदगी में क्या मिस किया.’

वहीं स्वरा कहती हैं- ‘पहली बार बॉलीवुड, मेन स्ट्रीम बॉलीवुड ऐसी फिल्म बना रहा है, जिसमें चार गृहणियां, मध्यवर्गीय परिवारों से, भारत के छोटे कस्बाई क्षेत्रों से, उन घरों से जो कि अधिकतम भारत है. पहली बार मुझे लग रहा है कि ऐसी रोड ट्रिप की कहानी है, जिससे भारत के अधिकतर लोग कनेक्ट कर पाएंगे, और ये बहुत प्यारी चीज है.’

ऐसी कौन सी ऐसी लिब्रेटिंग (आजादी) चीज है, जो आपको लगता है पहले ही कर लेना चाहिए था?
पूजा चोपड़ा कहती हैं- ‘मैं हमेशा से ड्राइविंग को लेकर किसी पर निर्भर थी. लेकिन, मैंने लॉकडाउन में कार ड्राइव करना सीखा.’ वहीं शिखा तलसानिया कहती हैं- ‘जो मैं अलग-अलग कैरेक्टर्स प्ले करती हैं, उसमें जो लिब्रेटिंग है, कि मैं उसे जज नहीं करती हूं. सबसे पहले स्टोरी सुनना चाहिए. यही मेरे लिए बहुत लिब्रेटिंग है.’

READ More...  'आरआरआर' की अपार सफलता के बाद, तंजानिया के जंगलों में वेकेशन एंजॉय करते नजर आए राम चरण

स्वरा भास्कर कहती हैं- ‘मुझे दो चीजें जहन में आती हैं. पहला जो निल बटे सन्नाटा के बाद हुआ. जो मैंने अखबारों के और एंटरटेनमेंट सेक्शन के पेज थे, देखना बंद कर दिया. क्योंकि, मुझे ये तुलना ही नहीं चाहिए कि ये क्या कर रहा है वो क्या कर रहा है. तो जब मैंने दूसरे एक्टर्स से अपने आप को कंपेयर करना बंद किया, एक आर्टिस्ट के तौर पर ये मेरे लिए सबसे बड़ी आजादी मेरे लिए वही थी. दूसरा ‘जहां चार यार’ की वजह से मैं लिब्रेट हुई हूं, तो ट्विटर की वजह से मेरी जो इमेज बन गई है दबंगई वाली. हम सबके कुछ विश्वास होते हैं, हम सब डरते हैं. तो शिवांगी के किरदार की वजह से मुझे अपनी दबंगई वाली इमेज से आजादी मिल गई है. इस फिल्म के चलते मैंने अपनी कमोजोरी को मानना सीखा है.’

इससे पहले स्वरा ने बताया था कि उन्होंने यह फिल्म कैसे चुनी. उन्होंने इस पर चर्चा करते हुए कहा था- ‘जब मैंने ‘जहां चार यार’ की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि यह एक पुरुष लेखक ने लिखी है, क्योंकि जिस तरह से स्क्रिप्ट लिखी गई है, वह एक शादीशुदा महिला के जीवन और उसकी दुष्वारियों के साथ जीवन से जुड़ी तमाम चीजों के बारे में बहुत सुंदर तरीके से उल्लेख किया गया है. छोटे विवरणों को इतनी शालीनता से चित्रित किया गया है कि मुझे फिल्म के लिए ‘हां’ कहने में जरा भी देर नहीं लगी.’ फिल्म 16 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

READ More...  कैटरीना कैफ ने सलमान खान को अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, 3 बार लिखी ये बात

Tags: Bollywood, Bollywood news, Swara Bhaskar

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)