
नई दिल्ली. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि आने वाले समय में एक साल में 2 आईपीएल खेले जा सकते हैं. एक साल के अंत में और एक साल के आखिरी में. इस तरह से उन्होंने एक साल में टी20 लीग के 140 मैच होने की बात कही. उनका बयान टी20 की होने वाली द्विपक्षीय सीरीज को लेकर था. उन्होंने कहा कि टी20 की द्विपक्षीय सीरीज जरूरी नहीं है. इसे कोई याद नहीं रखता. टी20 का सिर्फ वर्ल्ड कप होना चाहिए. ऐसे में उनके अनुसार टी20 की द्विपक्षीय सीरीज बंद कर देनी चाहिए. अब बात आती है टीम इंडिया एक साल में कितने द्विपक्षीय टी20 के मुकाबले खेलती हैं और आईपीएल के 70 मैच बढ़ने से उस पर क्या फर्क पड़ेगा. क्या 2 आईपीएल संभव है. आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं:
अभी आईपीएल में कितने मुकाबले होते हैं?
आईपीएल 2022 कुल 10 टीमें उतरती थीं और 74 मुकाबले खेले गए थे. वहीं 2021 को देखें तो 8 टीमों के बीच 60 मैच हुए थे. यानी 2 टीम के बढ़ने से 14 मुकाबले बढ़ गए.
कुल कितने दिन चला टूर्नामेंट?
आईपीएल 2022 के मुकाबले 26 मार्च को शुरू हुए थे, जो 29 मई को खत्म हुए. यानी कुल 65 दिन मुकाबले खेले गए. इस दौरान भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान सहित अन्य देशों के 200 से अधिक खिलाड़ी उतरे.
2 आईपीएल कितने दिन चलेगा?
टी20 लीग के 74 मैच कराने में 65 दिन लगे. इसके बाद खिलाड़ियों को ब्रेक भी दिया जाएगा. इसके बाद ही वे अगली कोई सीरीज खेल सकेंगे. ऐसे में अगर 2 आईपीएल होते हैं, तो 130 दिन तो सिर्फ मुकाबले होंगे और खिलाड़ियों को कम से कम 2 हफ्ते का ब्रेक चाहिए होगा. यानी कुल 145 दिन आईपीएल चलेगा.
भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज के कितने टी20 खेलती है?
भारतीय टीम 2006 से टी20 की द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है. एक साल में उसने अब तक कभी भी 16 से अधिक टी20 के मुकाबले नहीं खेले हैं. 2022 में टीम ने द्विपक्षीय सीरीज के सिर्फ 6 टी20 मैच खेले हैं.
दुनियाभर की अन्य लीग पर क्या असर पड़ेगा?
भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में लीग के आयोजन होते हैं. ऐसे में आईपीएल के 2 आयोजन होने से विदेशी खिलाड़ियों का इसमें शामिल होना मुश्किल होगा. यानी लीग के स्तर पर भी असर पड़ेगा.
आईसीसी पर इसका क्या असर होगा?
आईसीसी पहले ही साफ कर चुका है कि वह हर साल एक बड़ा आयोजन कराएगा. इस साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है. यानी एक महीने तो हर टीम के सिर्फ आईसीसी के इवेंट में जाएंगे.
रवि शास्त्री बोले- हर साल हो 2 आईपीएल, द्विपक्षीय टी20 सीरीज कोई याद नहीं रखता
टीम इंडिया के पास समय ही नहीं?
टीम इंडिया हर साल औसतन 15 टेस्ट, 30 वनडे और 15 टी20 के मुकाबले खेलती है. यानी 120 दिन खिलाड़ी सिर्फ मैदान पर होते हैं. हर मैच में अगर एक दिन का गैप हो तो 60 दिन और बढ़ जाते हैं. हर साल के एक आईसीसी इवेंट और 2 आईपीएल को जोड़ें दे तो यह 355 दिन हो जाता है. एक साल 365 दिन होते हैं. इसमें सीरीज के दौरान आने-जाने का समय और खिलाड़ियों के अपने ब्रेक को जोड़ दें तो यह लंबा हो जाएगा. यानी बिना टेस्ट मैच और वनडे कम किए 2 आईपीएल संभव ही नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 01, 2022, 20:48 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)