facebook e0a4aae0a4b0 e0a4abe0a589e0a4b2e0a58be0a485e0a4b0e0a58de0a4b8 e0a498e0a49fe0a4a8e0a587 e0a495e0a58b e0a4b2e0a587e0a495e0a4b0
facebook e0a4aae0a4b0 e0a4abe0a589e0a4b2e0a58be0a485e0a4b0e0a58de0a4b8 e0a498e0a49fe0a4a8e0a587 e0a495e0a58b e0a4b2e0a587e0a495e0a4b0 1

हाइलाइट्स

लाखों करोड़ों फॉलोअर्स घटकर 10 हजार से नीचे आ गए हैं.
जकरबर्ग के फॉलोवर्स भी कम होकर करोड़ों से 9,994 हो गए हैं.
यूजर्स फॉलोअर्स घटने को लेकर शिकायत कर रहे हैं.

नई दिल्ली. फेसबुक (Facebook) पर इस समय फॉलोअर्स (Facebook followers) घटने को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. हर तरफ फॉलोवर्स घटने की चर्चा चल रही है. मामला ये है कि जिस किसी के पर्सनल प्रोफाइल पर लाखों करोड़ों फॉलोअर्स थे वे घटकर 10 हजार से नीचे आ गए हैं. फेसबुक पर ज्यादातर लोग इसको लेकर पोस्ट लिख रहे हैं.

फेसबुक यानी मेटा के फाउंडर मार्क जकरबर्ग के फॉलोवर्स भी कम होकर करोड़ों से 9,994 हो गए हैं. यानी कल तक जिनके कुछ लाख या करोडों या कुछ हजार फॉलोअर्स थे आज उन सबके घटकर 10 हजार से नीचे आ गए हैं. तमाम यूजर्स फॉलोअर्स घटने को लेकर शिकायत कर रहे हैं. हालांकि अभी यह ठीक ठीक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फॉलोअर्स क्यों घटे हैं.

यह भी पढ़ें- फोन में तेजी से 5जी सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के लिए ऐपल और सैमसंग पर दबाव बनाएगा भारत

सबके 10 हजार से नीचे
समय समय पर फेक अकाउंट की शिकायतों को लेकर फेसबुक ऐसे अकाउंट एक्शन लेता रहता है, जिस वजह से लोगों के फॉलोअर्स कम होते रहते हैं. मगर इस बार कम होने वाले फॉलोअर्स की संख्या बहुत बड़ी है. उसमें भी खास बात ये है कि सबके फॉलोअर्स 10 हजार से नीचे आ गए हैं. जैसे जकरबर्ग के मामले में यह संख्या 4 करोड़ से घटकर 10 हजार से भी कम हो गई है.

READ More...  Indian Railway: फेस्टिव सीजन में भीड़ को काबू में करने के लिए रेलवे ने उठाए कई कदम, जानिए डिटेल

क्यों घट रहे फॉलोअर्स
इस वजह से ऐसा मुश्किल लग रहा है कि यह फेक अकाउंट की छंटनी का नतीजा हो. कुछ लोगों का कहना है कि मुमकिन है कि यह Facebook में मौजूद किसी बग का परिणाम है. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है.  हालांकि इस मामले अभी कुछ स्पष्ट नहीं है फेसबुक ने भी आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं जारी किया है.

Tags: Facebook, Facebook India, Facebook’s founder and chief executive, Fake facebook profile, Mark zuckerberg

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)