fake passports visa racket e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a49ae0a4b2 e0a4b0e0a4b9e0a4be e0a4a5e0a4be
fake passports visa racket e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a49ae0a4b2 e0a4b0e0a4b9e0a4be e0a4a5e0a4be 1

नई द‍िल्‍ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की इंद‍िरा गांध‍ी एयरपोर्ट यून‍िट (IGI Airport Unit) ने बड़ी संख्‍या में फर्जी पासपोर्ट और फर्जी वीजा के रैकेट (Fake Passport and Visa Racket) का पर्दाफाश क‍िया है. द‍िल्‍ली पुल‍िस की आईजीआई यून‍िट ने इस मामले में रैकेट के मास्टरमाइंड जाकिर समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार क‍िया.

इन सभी के पास से पुल‍िस टीम ने 325 फर्जी पासपोर्ट, 175 फर्जी वीजा और अन्य संबंधित चीजें भी बरामद की हैं. यह लोग अंतरराष्ट्रीय नकली पासपोर्ट/ वीजा रैकेट को बड़े ही ऑर्गेनाइज्‍ड तरीके से संचाल‍ित कर रहे थे. इस पूरे मामले की पुष्‍ट‍ि आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी तनु शर्मा ने की है.

खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने पर लाखों की ठगी करने वाले 3 ​गिरफ्तार, फर्जी वीजा, पासपोर्ट व कैश बरामद

बताते चलें क‍ि द‍िल्‍ली पुल‍िस अपने सभी ज‍िलों में ब‍िना वेल‍िड वीजा व पासपोर्ट के रह रहे व‍िदेशी नागर‍िकों पर लगातार श‍िकंजा कसती रहती है. आए द‍िन ऐसे व‍िदेशी नागर‍िकों को उनके देश में ड‍िपोर्ट करने का काम भी करती रही है. इसके साथ ही द‍िल्‍ली एयरपोर्ट पर फर्जी वीजा व पासपोर्ट से यात्रा करने वालों पर दूसरी सुरक्षा एजेंस‍ियां कार्रवाई करती रही है. इस द‍िशा में आईजीआई एयरपोर्ट पर द‍िल्‍ली पुल‍िस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है.

Tags: Crime News, Delhi Crime, Delhi Crime News, Delhi news, Delhi police

READ More...  Covid 19: बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच चीन 8 जनवरी से हटाएगा कोविड यात्रा प्रतिबंध

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)