
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की इंदिरा गांधी एयरपोर्ट यूनिट (IGI Airport Unit) ने बड़ी संख्या में फर्जी पासपोर्ट और फर्जी वीजा के रैकेट (Fake Passport and Visa Racket) का पर्दाफाश किया है. दिल्ली पुलिस की आईजीआई यूनिट ने इस मामले में रैकेट के मास्टरमाइंड जाकिर समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया.
इन सभी के पास से पुलिस टीम ने 325 फर्जी पासपोर्ट, 175 फर्जी वीजा और अन्य संबंधित चीजें भी बरामद की हैं. यह लोग अंतरराष्ट्रीय नकली पासपोर्ट/ वीजा रैकेट को बड़े ही ऑर्गेनाइज्ड तरीके से संचालित कर रहे थे. इस पूरे मामले की पुष्टि आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी तनु शर्मा ने की है.
खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने पर लाखों की ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार, फर्जी वीजा, पासपोर्ट व कैश बरामद
बताते चलें कि दिल्ली पुलिस अपने सभी जिलों में बिना वेलिड वीजा व पासपोर्ट के रह रहे विदेशी नागरिकों पर लगातार शिकंजा कसती रहती है. आए दिन ऐसे विदेशी नागरिकों को उनके देश में डिपोर्ट करने का काम भी करती रही है. इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी वीजा व पासपोर्ट से यात्रा करने वालों पर दूसरी सुरक्षा एजेंसियां कार्रवाई करती रही है. इस दिशा में आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Delhi Crime, Delhi Crime News, Delhi news, Delhi police
FIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 11:03 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)