festive offer e0a4b8e0a4ace0a4b8e0a587 e0a4ace0a4a1e0a4bce0a580 e0a4b8e0a4b0e0a495e0a4bee0a4b0e0a580 e0a4ace0a588e0a482e0a495 e0a4a6e0a587
festive offer e0a4b8e0a4ace0a4b8e0a587 e0a4ace0a4a1e0a4bce0a580 e0a4b8e0a4b0e0a495e0a4bee0a4b0e0a580 e0a4ace0a588e0a482e0a495 e0a4a6e0a587 1

हाइलाइट्स

SBI होम लोन के ब्याज पर 0.15% से 0.30% तक की रियायत दे रहा है.
रेगुलर और टॉप-अप होम लोन पर बैंक जीरो प्रोसेसिंग फीस ले रहा है.
लाभ उठाने के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना भी बहुत जरूरी है.

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक ग्राहकों को होम लोन लेने पर ब्याज में डिस्काउंट दे रहा है. नया घर खरीदने वाले ग्राहक 31 जनवरी 2023 तक इस छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस ऑफर में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) होम लोन पर 0.15% से 0.30% तक की रियायत दे रहा है. एसबीआई पर सामान्य होम लोन की ब्याज दरें 8.55% से 9.05% तक हैं.

SBI के फेस्टिव कैंपेन ऑफर के तहत ब्याज दरें 8.40% से 9.05% तक सस्ती हैं. एसबीआई के रेगुलर और टॉप-अप होम लोन पर जीरो प्रोसेसिंग फीस का भी ऑफर चल रहा है. हालांकि, सबसे कम दर और सस्ती ईएमआई का लाभ उठाने के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना भी बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें- आम आदमी को राहत! FMCG कंपनियों ने घटाए साबुनों के दाम

सिबिल स्कोर के आधार पर मिलेगी छूट
फेस्टिव कैंपेन के तहत फ्लेक्स पे, एनआरआई, गैर-वेतनभोगी समेत रेगुलर होम लोन के लिए बैंक 800 से अधिक या उसके बराबर सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को 8.40% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यह 8.55% की सामान्य दर की तुलना में 0.15 फीसदी कम है. इसके अलावा 750 से 799 के बीच क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को 8.40% दर से होम लोन दिया जा रहा है, जो रेगुलर 8.65% की ब्याज दर के मुकाबले 0.25 फीसदी कम है. इसके अलावा 700 से 749 के सिबिल स्कोर पर 0.20 फीसदी की छूट के साथ होम लोन दिया जा रहा है, जो रेगुलर 8.75% की दर के मुकाबले 8.55% है.

READ More...  मारुति सुजुकी ला रही 5 डोर वाली एसयूवी, 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है कीमत

ये भी पढ़ें- ट्रेन में कितने तरह की होती है वेटिंग लिस्ट, सबसे पहले कौन सी टिकट होती है कंफर्म?

ऐसे ग्राहकों को नहीं मिलेगा फायदा
बैंग 1 से 699 से कम क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को होम लोन की ब्याज दरों पर कोई रियायत नहीं दे रहा है. 650-600 के बीच क्रेडिट स्कोर वाले उधारकर्ताओं के लिए होम लोन पर ब्याज दर 8.85% से लेकर 9.05% तक रहती है.  इस त्योहारी सीजन के लिए एसबीआई ने अपने फ्लोर रेट को 8.55% के ईबीआर की तुलना में 15 आधार अंक घटाकर 8.40% कर दिया है.

 प्रोसेसिंग फीस पर छूट दे रहा बैंक
एसबीआई अच्छे क्रेडिट स्कोर पर प्रॉपर्टी के लिए होम लोन लेने पर 0.30 फीसदी तक भी छूट दे रहा है. फेस्टिव कैंपेन के दौरान रेगुलर और टॉप-अप होम लोन पर एसबीआई का जीरो प्रोसेसिंग फीस ले रहा है. साथ ही बैंक ने होम लोन के लिए 10,000 प्लस लागू जीएसटी का एक फ्लैट प्रोसेसिंग शुल्क लगाया है.  इसके अलावा एसबीआई इस कैंपेन के तहत कोई अन्य रियायत नहीं दे रहा है.

Tags: Business news, Business news in hindi, Home loan EMI, SBI Bank, State Bank of India

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)