
मडगांव. गत चैम्पियन स्पेन ने जर्मनी को सेमीफाइनल के बेहद रोमांचक मुकाबले में एक गोल से हरा दिया और अब फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप फाइनल में उसका सामना कोलंबिया से होगा. स्पेन के लिये एकमात्र गोल 90वें मिनट में लूसिया कोरालेस ने किया. फाइनल रविवार को नवी मुंबई में डी वाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जायेगा.
कोलंबिया ने नाइजीरिया को पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं. शूटआउट में गैब्रियला रौद्रिगेज, स्टेफानिया पेरलाजा, मैरी एस्पितालेटा, लिंडा केसेडो, जुआना ओर्टेगन और नतालिया हर्नांडेज ने कोलंबिया के लिये गोल किये जबकि मुनोज चूक गई. नाइजीरिया के लिये एडेट ओफियोंग, एडिडियोंग एटिम, मिरेकल उसानी, ताइवो अफोलाबी और एस ओइनलोला ने गोल दागे.
बता दें कि भारत को मेजबान के तौर पर वर्ल्ड कप में एंट्री मिली थी, लेकिन भारत ग्रुप स्टेज में ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था. टूर्नामेंट भारत एक भी मैच नही जीत पाया था और न ही किसी टीम के खिलाफ एक भी गोल कर पाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fifa World Cup 2022, Sports news
FIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 00:14 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)