fifa u17 women football world cup e0a495e0a587 e0a4abe0a4bee0a487e0a4a8e0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a58de0a4aae0a587e0a4a8 e0a495e0a580
fifa u17 women football world cup e0a495e0a587 e0a4abe0a4bee0a487e0a4a8e0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a58de0a4aae0a587e0a4a8 e0a495e0a580 1

मडगांव. गत चैम्पियन स्पेन ने जर्मनी को सेमीफाइनल के बेहद रोमांचक मुकाबले में एक गोल से हरा दिया और अब फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप फाइनल में उसका सामना कोलंबिया से होगा. स्पेन के लिये एकमात्र गोल 90वें मिनट में लूसिया कोरालेस ने किया. फाइनल रविवार को नवी मुंबई में डी वाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जायेगा.

कोलंबिया ने नाइजीरिया को पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं. शूटआउट में गैब्रियला रौद्रिगेज, स्टेफानिया पेरलाजा, मैरी एस्पितालेटा, लिंडा केसेडो, जुआना ओर्टेगन और नतालिया हर्नांडेज ने कोलंबिया के लिये गोल किये जबकि मुनोज चूक गई. नाइजीरिया के लिये एडेट ओफियोंग, एडिडियोंग एटिम, मिरेकल उसानी, ताइवो अफोलाबी और एस ओइनलोला ने गोल दागे.

बता दें कि भारत को मेजबान के तौर पर वर्ल्ड कप में एंट्री मिली थी, लेकिन भारत ग्रुप स्टेज में ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था. टूर्नामेंट भारत एक भी मैच नही जीत पाया था और न ही किसी टीम के खिलाफ एक भी गोल कर पाया.

Tags: Fifa World Cup 2022, Sports news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  World Athletics Championship: नीरज चोपड़ा फाइनल के लिए क्वालिफाई, पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर दूर फेंका भाला