fifa world cup e0a485e0a4b0e0a58de0a49ce0a587e0a482e0a49fe0a580e0a4a8e0a4be e0a495e0a580 e0a49ce0a580e0a4a4 e0a4aae0a4b0 e0a4aae0a580e0a48f

हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने ट्वीट कर अर्जेंटीना की टीम को जीत की बधाई दी.
अर्जेंटीना ने रविवार को फ्रांस को हराकर फुटबॉल विश्व कप का अपना तीसरा खिताब जीता.

नई दिल्ली. अर्जेंटीना ने रविवार को फ्रांस को हराकर फुटबॉल विश्व कप का अपना तीसरा खिताब जीता. अर्जेंटीना की जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम को बधाई दी. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों की कौशल की भी तारीफ की. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के लिए फ़्रांस को बधाई! उन्होंने फाइनल के रास्ते में अपने कौशल से फुटबॉल प्रशंसकों को खुश किया.’ इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘यह सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा. फीफा चैंपियंस बनने पर अर्जेंटीना को बधाई. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. अर्जेंटीना और मेसी के करोड़ों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत पर खुशी मना रहे हैं.’

अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4 . 2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैम्पियन बना. अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेस्सी की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई, जिससे वह 2014 में चूक गए थे. डिएगो माराडोना (1986) के बाद उन्होंने अपनी टीम को विश्व कप दिलाकर महानतम खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया. मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शकों और दुनिया भर में टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे फुटबॉल प्रेमियों की सांसें रोक देने वाले रोमांचक मैच में पासा पल पल पलटता रहा.

pm modi argentina win

अर्जेंटीना ने 80वें मिनट तक मेस्सी (23वां मिनट ) और एंजेल डि मारियो (36वां मिनट ) के गोलों के दम पर 2 . 0 की बढत बना ली थी लेकिन एमबाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में दो गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खिंच दिया.

READ More...  Gurugram Gang Rape: 10वीं क्लास की छात्रा से गैंगरेप मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

लियोनेल मेस्सी ने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का गोल्डन बॉल पुरस्कार जीता जबकि सर्वाधिक गोल करने वाले फ्रांस के काइलियान एमबाप्पे को गोल्डन बूट मिला. पहले मैच में सउदी अरब के हाथों मिली हार के बाद से शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना को फाइनल तक पहुंचाने वाले और फाइनल में दो गोल करने वाले मेस्सी गोल्डन बॉल के हकदार बने. (इनपुट भाषा से)

Tags: Fifa World Cup 2022, PM Modi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)