fifa world cup e0a495e0a587 e0a4b0e0a482e0a497 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b0e0a482e0a497e0a4be e0a4ace0a589e0a4b2e0a580e0a4b5e0a581e0a4a1

नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फाइनल मैच पर सभी की निगाहें हैं और बॉलीवुड हस्तियां भी इससे जुदा नहीं हैं, बल्कि कई बॉलीवुड सितारे फाइनल मैच का लाइव आनंद उठाने के लिए कतर में हैं. सभी जानते हैं कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) फुटबॉल खेल के दीवाने हैं, वरुण धवन (Varun Dhawan) का खेल के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भी अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करने के लिए कतर में हैं, जहां से वे अपने वेकेशन की मनमोहक तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं.

अर्जुन कपूर ने तो इंस्टाग्राम पर लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना को खुलकर सपोर्ट करना भी शुरू कर दिया है, जो वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए फ्रांस से भिड़ेगी. अर्जुन ने अर्जेंटीना के कप्तान की जर्सी नंबर 10 पकड़े हुए अपना एक छोटा वीडियो पोस्ट किया है. एक्टर ने इसे कैप्शन दिया है, ‘आज रात आपके लिए हैं लियोनल मेसी, क्योंकि कोई भी आपसे ज्यादा इसका हकदार नहीं है! लीजेंड की जय हो!’

वरुण धवन मुंबई के बीच पर फुटबॉल के साथ अपने कुछ मूव्स दिखाते नजर आए. उन्होंने अर्जेंटीना की जर्सी पहने तस्वीरें शेयर कीं, जिससे यह साफ हो गया कि वे किसका सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने पोस्ट को साझा करते हुए फैंस से पूछा, ‘खेल से प्यार है. आप किसे सपोर्ट कर रहे हैं?’

FIFA World Cup 2022 Final, Bollywood FIFA World Cup, Argentina Vs France, Varun Dhawan, Arjun Kapoor, Karisma Kapoor, Lionel Messi VS Kylian Mbappe, Lionel Messi Fans, France fans, Qatar FIFA World Cup, फीफा वर्ल्ड कप फाइनल, बॉलीवुड फीफा वर्ल्ड कप फाइनल

(फोटो साभार: [email protected])

करिश्मा कपूर ने कतर में अपनी छुट्टियों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. उन्होंने समुद्र के किनारे खूबसूरत पोज दिए. एक्ट्रेस को फीफा विश्व कप फाइनल से पहले कतर में अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. वे अपने डे आउट के लिए आरामदायक ड्रेस पहने देखी गईं. तस्वीर में, करिश्मा ने ग्रे स्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट पहनी है.

READ More...  रेणुका शहाणे इंडस्ट्री के नए ट्रेंड को समझ नहीं पा रहीं, ऑडिशन में झेलना पड़ रहा रिजेक्शन!

Tags: Arjun kapoor, Fifa World Cup 2022, Karisma kapoor, Varun Dhawan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)